इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में 4 स्कूली छात्रों में विवाद, स्टूडेंट के शरीर पर किए 105 छेद

इंदौर: इंदौर (Indore) में छात्रों के विवाद (student disputes) के एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एरोड्रम क्षेत्र (aerodrome field) में स्थित एक निजी स्कूल में 4 स्कूली छात्रों में विवाद (Dispute between 4 school students in private school) हो गया. इस विवाद में 3 बच्चों ने मिल कर एक छात्र पर राउंडर (rounder) से शरीर में 105 छेद कर दिए. इतना ही छात्र की बुरी तरह से पिटाई भी की गई. विवाद के दौरान पेट में घुसे भी मारे.

परिजनों को जैसे ही घटना जानकारी मिली तो उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के बाद स्कूल पहुंचे परिजनों से प्रिंसिपल ने मुलाकात नहीं की. प्रिंसिपल ने कहा कि छुट्टी है मंगलवार को कार्रवाई करेंगे. इसके बाद परिजनों ने एरोड्रम थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. यह घटना एरोड्रम क्षेत्र के गरिमा विद्या विहार स्कूल की है.


बताया जा रहा है कि 4 बच्चे आपस में खेल रहे थे. उसी दौरान एक बच्चे पर 3 बच्चों ने मिल कर हमला कर दिया और उस पर राउंडर से पूरे शरीर में 105 छेद कर दिए. साथ ही पेट मे घूंसे मारे जिससे छात्र घायल हो गया. पुलिस ने मेडिकल के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. बच्चे के पिता ने बताया कि घटना शुक्रवार की है. छात्र 4th क्लास में पड़ता है और जिनसे विवाद हुआ वह भी 4th क्लास के ही बच्चे हैं. प्रिंसीपल से शनिवार को बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मंगलवार को आने की बात कही है.

Share:

Next Post

आपसी विवादों और उलझनों का शिकार होकर कमजोर पड़ता दिख रहा है 'इंडिया' गठबंधन

Sun Nov 26 , 2023
लखनऊ । लोकसभा चुनाव से पहले (Before Loksabha Election) इंडिया गठबंधन (‘India’ Alliance) अपनी योजना बनाने की जगह (A place to Make its Plan) आपसी विवादों और उलझनों का शिकार होकर (Due to Mutual Disputes and Conflicts) कमजोर पड़ता दिख रहा है (Seems to be Weakening) । हालिया विधानसभा चुनाव में जहां सहयोगी दल आमने-सामने […]