बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

धूमधाम से मनाई गई दीपावली, घर-घर में हुई महालक्ष्मी का पूजा

भोपाल। मध्य प्रदेश में गुरुवार को दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया (Diwali festival celebrated with pomp) गया। प्रदेशवासियों ने शाम को महालक्ष्मी का पूजन (worship of mahalakshmi) कर सुख-समृद्धि की कामना की और देर रात आतिशबाजी का लुत्फ उठाया। लोगों ने अपने घरों को बिजली की रंगबिरंगी झालरों से आकर्षक तरीके से सजाया, वहीं शाम ढलने के बाद मिट्टी के दीयों से घरों को रोशन कर दिया।



राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में सुबह से दीपावली को लेकर लोगों में उत्साह नजर आया। लोगों ने मोबाइल पर एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। साथ ही महिलाओं के साथ घरों को सजाने और खरीदारी करने में जुटे रहे। बाजार में दिनभर रोशन देखने को मिली। खासकर मिठाई और आतिशबाजी की दुकानों पर भारी भीड़ रही। महिलाओं ने घरों में कई तरह पकवान बनाए और आंगन में लाल-गुलाबी, सफेद रंगों से रंगोली सजाई। शाम को सुख-समृद्धि दायिनी देवी महालक्ष्मी का घर-घर पूजन किया गया। इसके बाद आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। हालांकि, रात 10 बजे के बाद पटाखों पर प्रतिबंध था, लेकिन देर रात तक रंग-बिरंगी अनार, फुलझड़ी के साथ कई पटाखे फोड़े गए।

Share:

Next Post

माटी के शिल्पकारों की अंधेरी दीवाली

Fri Nov 5 , 2021
– डॉ. रमेश ठाकुर कुम्हारों के लिए धनतेरस-दीवाली के त्यौहार रोजगार और कमाई के लिहाज से बड़े माने जाते हैं। इन दिनों उनके मिट्टी के बर्तनों की बेहताशा ब्रिकी होती है। पर, इस बार उनकी कमाई पर बेमौमस बारिश ने पानी फेर दिया है। दीवाली से करीब एकाध महीने पहले कुम्हार दूर-दराज क्षेत्रों में जाकर […]