भोपाल। मध्य प्रदेश में गुरुवार को दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया (Diwali festival celebrated with pomp) गया। प्रदेशवासियों ने शाम को महालक्ष्मी का पूजन (worship of mahalakshmi) कर सुख-समृद्धि की कामना की और देर रात आतिशबाजी का लुत्फ उठाया। लोगों ने अपने घरों को बिजली की रंगबिरंगी झालरों से आकर्षक तरीके से सजाया, वहीं शाम ढलने के बाद मिट्टी के दीयों से घरों को रोशन कर दिया।
राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में सुबह से दीपावली को लेकर लोगों में उत्साह नजर आया। लोगों ने मोबाइल पर एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। साथ ही महिलाओं के साथ घरों को सजाने और खरीदारी करने में जुटे रहे। बाजार में दिनभर रोशन देखने को मिली। खासकर मिठाई और आतिशबाजी की दुकानों पर भारी भीड़ रही। महिलाओं ने घरों में कई तरह पकवान बनाए और आंगन में लाल-गुलाबी, सफेद रंगों से रंगोली सजाई। शाम को सुख-समृद्धि दायिनी देवी महालक्ष्मी का घर-घर पूजन किया गया। इसके बाद आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। हालांकि, रात 10 बजे के बाद पटाखों पर प्रतिबंध था, लेकिन देर रात तक रंग-बिरंगी अनार, फुलझड़ी के साथ कई पटाखे फोड़े गए।
– डॉ. रमेश ठाकुर कुम्हारों के लिए धनतेरस-दीवाली के त्यौहार रोजगार और कमाई के लिहाज से बड़े माने जाते हैं। इन दिनों उनके मिट्टी के बर्तनों की बेहताशा ब्रिकी होती है। पर, इस बार उनकी कमाई पर बेमौमस बारिश ने पानी फेर दिया है। दीवाली से करीब एकाध महीने पहले कुम्हार दूर-दराज क्षेत्रों में जाकर […]
नई दिल्ली (New Delhi) । दिल्ली के साक्षी मर्डर केस (Sakshi murder case of Delhi) में जांच कर रही दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी (success) हाथ लगी है. पुलिस ने रिठाला से उस चाकू को बरामद कर लिया है, जिससे आरोपी साहिल ने साक्षी पर 20 से ज्यादा वार किए थे. इसके बाद उसने पत्थर […]
भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा 50 साल में जो सड़कों की सौगात कांग्रेस ने नहीं दी। लेकिन भाजपा के नितिन गडकरी ने एक दिन में करोड़ों की सौगात बुंदेलखंड को दी है। कुछ लोग देश में ऐसे हो गए हैं जो राम के बारे में गलत बोलते हैं। राम हमारी हर […]
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 57 नये मामले (57 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 45 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 43 हजार 278 हो गई है। हालांकि, राहत की […]