टेक्‍नोलॉजी

Zoom पर करते हैं मीटिंग्स? सरकार ने दी चेतावनी, तुरंत करने को कहा ये काम

नई दिल्ली: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म Zoom का इस्तेमाल करते हैं तो हमारी आज की ये खबर खासतौर से आप लोगों के लिए है. बता दें कि जूम में कुछ सुरक्षा खामियों की पहचान की गई है, इन खामियों का पता चलने के बाद सरकार ने यूजर्स को तुरंत अपने जूम ऐप को अपडेट करने की सलाह दी है. साइबर सिक्योरिटी खतरों से निपटने वाली इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी CERT-In के अनुसार, जूम में पाई गई इन खामियों की वजह से हैकर्स मीटिंग में ज्वाइन अन्य लोगों के सामने आए बिना ही मीटिंग में शामिल हो सकते हैं.

बता दें कि यदि हैकर्स मीटिंग ज्वाइन करने में सफल होते हैं तो वह मीटिंग के ऑडियो और वीडियो फीड प्राप्त कर सकते हैं. सिर्फ यही नहीं, अगर ऐसा हुआ तो इसका सीधा मतलब यह भी है कि हैकर्स वीडियो या फिर ऑडियो कॉल मीटिंग के दौरान कंपनी द्वारा साझा की गई संवेदनशील जानकारी को भी एक्सेस कर सकते हैं.


इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय यानी MeitY ने इस खतरे के लेवल को मीडियम बताया है. इस मामले में सरकार और Zoom दोनों का ही यह कहना है तीन खामियों का पता चला है, CVE-2022-28758, CVE-2022-28759 और CVE-2022-28760 जो जूम ऑन-प्रिमाइसेस मीटिंग कनेक्टर एमएमआर को प्रभावित करती हैं. बता दें कि सरकार ने 19 सितंबर को इस मुद्दे को उठाया जबकि जूम 13 सितंबर को ही यूजर्स को इस बात की चेतावनी दे चुका है.

तुरंत करें ये काम : सिक्योरिटी को सुनिश्चित करने के लिए, सरकार ने यूजर्स को अपने डेस्कटॉप पर जूम के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करने की सलाह दी है. ना केवल डेस्कटॉप बल्कि मोबाइल ऐप को भी अपडेट करने की सलाह दी गई है.

ऐसे करें अपडेट : macOS, Windows और लाइनक्स यूजर्स जूम डेस्कटॉप क्लाइंट में साइन-इन करें और फिर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें और फिर चेक फॉर अपडेट्स पर टैप करें. यदि कोई भी नया वर्जन मौजूद होगा तो वो टैप करते ही खुद-ब-खुद डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा.

एंड्रॉयड यूजर्स अपने फोन में मौजूद गूगल प्ले स्टोर तो वहीं आईफोन यूजर्स अपने एप्पल डिवाइस में दिए गए एप्पल ऐप स्टोर पर जाकर लेटेस्ट वर्जन को अपडेट कर सकते हैं.

Share:

Next Post

अपने ही विभाग के कर्मचारी से रिश्‍व ले रहा था क्‍लर्क, पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Mon Sep 19 , 2022
कटनी । लोकायुक्त पुलिस जबलपुर (Lokayukta Police Jabalpur) की टीम ने आज एक बार फिर रिश्वत (Bribe) लेते सरकारी कर्मचारी (Government employee) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। खास बता ये हैं कि क्लर्क अपने ही विभाग के कर्मचारी से रिश्वत ले रहा था. आरोपी क्लर्क कटनी सीएमएचओ ऑफिस (Katni CMHO Office) में पदस्थ है। […]