टेक्‍नोलॉजी

Facebook के इस्‍तेमाल में न करें ये गलतियां, वरना जाना पड़ सकता है जेल!

नई दिल्‍ली। फेसबुक (Facebook) इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कई बार जानकारी नहीं रहती है और वो कुछ गलतियां (Mistakes) कर बैठते हैं, ऐसा करने से कई बार वो कानूनी पचड़ों में पड़ सकते हैं, यहां तक कि उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है. अगर आप भी फेसबुक पर एक्टिव हैं और बिना सोचे समझे कोई भी एक्टिविटी कर रहे हैं तो आपको उन गलतियों के बारे में जानना जरूरी है जो आपको जेल (Jail) पहुंचा सकती हैं.

अभद्र भाषा में किए गए पोस्ट
अगर आप कोई ऐसा पोस्ट लिखते हैं जिसमें किसी खास शख्स के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है तो ऐसे पोस्ट पर आईटी नियमों के तहत कार्यवाही की जा सकती है, और जिस शख्स ने यह पोस्ट किया है उसे जेल जाना पड़ सकता है.



आपत्तिजनक तस्वीर
अगर आप फेसबुक के माध्यम से किसी शख्स की या फिर किसी संस्था या समुदाय की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करते हैं तो ऐसे में आप को जेल जाना पड़ सकता है, या फिर कोर्ट कचहरी (court court) के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं. ज्यादातर मामलों में फेसबुक खुद ही ऐसे कंटेंट को ब्लॉक (block content) कर देता है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है और किसी को इसकी जानकारी मिल जाती है तो वह इस मामले पर शिकायत भी कर सकता है जिस पर कार्यवाही की जाती है.

जाति विशेष के खिलाफ टिप्पणी
अगर किसी विशेष जाति या समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की जाती है या फिर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है तो ऐसे शख्स पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है और उन्हें जेल जाना पड़ सकता है.

Share:

Next Post

दो साल के निचले स्तर पर पहुंची स्टार्टअप की फंडिंग, निवेशक-संस्थापक बरत रहे सावधानी

Fri Oct 14 , 2022
नई दिल्ली। वैश्विक अर्थव्यवस्था में धीमापन के कारण भारतीय स्टार्टअप कंपनियों को मदद नहीं मिल रही है। इस साल की तीसरी तिमाही में इन कंपनियों ने 205 सौदों से केवल 2.7 अरब डॉलर जुटाई है जो दो साल का निचला स्तर है। पीडब्ल्यूसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई से सितंबर के दौरान केवल दो […]