जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

शुक्रवार के दिन करें ये विशेष उपाय, मां लक्ष्‍मी की होगी आसीम कृपा

 माता लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की पूजा करने वाले घर में हमेशा सुख-शांति के साथ समृद्धि बनी रहती है. हिंदू धर्म के अनुसार शुक्रवार (Friday) के दिन शादीशुदा महिलाएं मां लक्ष्मी की पूजा करती हैं। ऐसा करने से घर में पैसों की समस्या समाप्त होती है और सुख-शांति (Happiness and Peace) का विस्तार होता है। धन और संपत्ति की अधिष्ठात्री देवी मां लक्ष्मी का जन्म समुद्र से हुआ था। इनकी पूजा करने से सिर्फ धन की ही प्राप्ति नहीं होती है बल्कि वैभव भी प्राप्त होता है।

करें ये उपाय

धार्मिक मान्यता है कि शुक्रवार को व्रत करने से लाभ होता है। शुक्रवार के दिन व्रत करने से माता संतोषी (Mother Santoshi) की भी कृपा प्राप्त होती है।



शुक्रवार (Friday) के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। मां की कृपा से आपके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी। सुबह प्रात: स्नान करने के बाद घर के मंदिर (Tample) में ही मां का ध्यान करें।

हिंदू धर्म (Hindu Religion) में मंत्र जाप का बहुत अधिक महत्व है। माता लक्ष्मी के इस मंत्र जाप से मां प्रसन्न होती हैं-  मंत्र: ॐ श्रीं श्रीये नम:

मां लक्ष्मी उन घरों में प्रवेश नहीं करती हैं जहां लड़ाई-झगड़े या अशांति का माहौल होता है। मां का वास उन घरों में होता है जहां प्रेम होता है।

 शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के चरणों में पांच पीली कौड़ियां चढ़ानी चाहिए। पूजन के बाद कौड़ियों को लाल रेशमी कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या अलमारी में रख देना चाहिए। इससे धन की वृद्धि होगी।

मां लक्ष्मी का एक रुप अन्न भी है। हमें इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि अन्न की बर्बादी बिल्कुल भी न हो।  हमेशा ध्यान रखें कि अन्न का कभी भी अपमान नहीं करना चाहिए।

संतान प्राप्ति में आ रही मुश्किलों को दूर करने के लिए शुक्रवार के दिन देवी मां के गजलक्ष्मी स्वरूप की उपासना करना अच्छा होता है। इससे देवी आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगी।

सौभाग्य की प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन वीरलक्ष्मी माता की पूजा करना अच्छा होता है।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

Collector बांटेंगे Remedicivir Injection

Fri Apr 16 , 2021
भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बीच सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की आपूर्ति के लिए नई गाइडलाइन (Guideline) जारी की है। इसके मुताबिक भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), उज्जैन (Ujjain) व देवास (Dewas) को छोड़कर अन्य जिलों में 50 फीसदी इंजेक्शन (Injection) आवंटन के कलेक्टर (Collector) को अधिकार दिए गए हैं। […]