बड़ी खबर

डॉक्टरों ने कहा सोनिया गांधी के लिए ठीक नहीं है दिल्ली की हवा, जानें कहां शिफ्ट हो सकती हैं


नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सलाह दी गई है कि दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए वो कुछ दिन दिल्ली से बाहर रहें। उनके पुराने चेस्ट इंफेक्शन के मद्देनजर डॉक्टरों द्वारा ये सलाह दी गई है। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी कुछ दिनों के लिए गोवा या चेन्नई में शिफ्ट हो सकती हैं। सूत्रों ने कहा कि शुक्रवार दोपहर को उनके बाहर जाने की संभावना है और उनके साथ राहुल गांधी या प्रियंका गांधी वाड्रा भी होंगी।

अगस्त में अस्पताल से डिस्चार्ज होने के कारण सोनिया गांधी इलाज से गुजर रही हैं और डॉक्टरों को उनके सीने में हुए संक्रमण की चिंता है। दिल्ली के वायु प्रदूषण ने उनके अस्थमा और संक्रमण की स्थिति को बढ़ा दिया है। इसी को देखत हुए डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि वह यहां से बाहर जाएं।

वह ऐसे समय में जा रही हैं, जब पार्टी को उनकी जरूरत है। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी के ही कई नेताओं ने सवाल उठाए हैं और आत्मनिरीक्षण की मांग की है। उससे पहले कई नेताओं ने उन्हें पत्र लिखकर संगठनात्मक सुधार की मांग की थी।

सोनिया गांधी को 30 जुलाई की शाम को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में 12 सितंबर को वह अपनी नियमित चिकित्सा जांच के लिए कुछ दिनों के लिए विदेश चली गईं थी और राहुल गांधी यात्रा के दौरान उनके साथ थे। इसके चलते दोनों नेताओं ने संसद के मानसून में हिस्सा नहीं लिया था जो 14 से 23 सितंबर तक महामारी के दौरान विशेष परिस्थितियों में आयोजित किया गया था। कांग्रेस अध्यक्ष पिछले साल जनवरी में कुछ समय के लिए गोवा गईं थी, जहां उनकी साइकिल चलाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

Share:

Next Post

इंदौर में मिले 800 मरीज, 300 बताए

Fri Nov 20 , 2020
कोरोना कहर, मध्यप्रदेश फिर बेकाबू , 1306 मरीज मिले भोपाल में 24 घंटे में रिकॉर्ड 425 मरीज मिले तो जबलपुर में 60, ग्वालियर में 101, सागर में 30 भोपाल। एक पखवाड़ा पहले जहां कोरोना से राहतभरी खबरें मिल रही थीं, वहीं अब मप्र में कोरोना फिर भयावह होता जा रहा है। लगातार संक्रमित मरीजों की […]