उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

डाक्टरों ने आज काली पट्टी बाँधकर किया ईलाज

  • जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से इसी तरह हो रहा काम -पिछले कई दिनों से चल रही है हड़ताल

उज्जैन। नियमितीकरण सहित विभिन्न माँगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मी पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं तथा आंदोलन कर रहे हैं। इनके समर्थन में आज जिला अस्पताल में पदस्थ संविदा डॉक्टर भी आ गए हैं। ओपीडी में आज सुबह संविदा चिकित्सक काली पट्टी लगाकर लोगों का उपचार करते नजर आए।
पिछले लगभग 10 दिनों से नियमितीकरण सहित विभिन्न माँगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर हैं। माँग कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मी चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री तथा शासन ने उनके नियमितीकरण सहित कई समस्याओं को हल करने के वादे किए हैं, परंतु अभी तक उनका पालन नहीं किया जा रहा। यही कारण है कि नियमित कर्मियों की तरह स्वास्थ्य सेवा दे रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को सरकार नियमित नहीं कर रही।


इसके अलावा विभिन्न 21 सूत्रीय माँगों को लेकर भी संविदा कर्मी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। इसके बावजूद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री इन्हें हल करने की बजाए केवल आश्वासन देते रहे हैं। इस कारण इस बार आरपार की लड़ाई आंदोलन कर की जा रही है। आज संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के समर्थन में जिला अस्पताल में पदस्थ संविदा डॉक्टर भी आ गए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों का समर्थन करते हुए आज सुबह ओपीडी में काली पट्टियाँ लगाई और मरीजों की जाँच तथा उपचार को जारी रखा है। संविदा डॉक्टरों ने भी साथी कर्मचारियों की हड़ताल के समर्थन का ऐलान कर दिया है।

Share:

Next Post

भाजपा ने सभी बूथों पर सुशासन दिवस के रूप में मनाई अटल जी की जयंती

Mon Dec 26 , 2022
वाजपेयी जी के कार्यकाल में कई ऐसे महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू हुई जिसके चलते देश अधोसंरचना को दिशा में सुदृढ़ हुआ है-विवेक जोशी उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में नगर अध्यक्ष विवेक जोशी के नेतृत्व में नगर के सभी बूथों […]