उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महाकाल के फ्रंट के 11 मकानों की 13 करोड़ की राशि सोमवार को खातों में डलेगी

  • नए नियमों से तत्काल पैसा मिलता है प्रभावितों को

उज्जैन। महाकाल के सामने स्थित 11 मकानों का मुआवजा सोमवार को डल जाएगा तथा यह राशि 13 करोड़ रुपए से अधिक है। नए भू अर्जन नियमों के अनुसार प्रभावित मकान मालिकों को अच्छी राशि सरकार देती है ताकि उन्हें नुकसान न हो। स्मार्ट सिटी योजना के तहत महाकाल मंदिर विस्तारीकरण किया जा रहा है और इसी के तहत मंदिर के बाहर मैदान बनेगा। बताया जाता है कि 11 मकान मालिकों में से तीन मकान मालिक को भी कुछ आपत्तियाँ हैं। उन आपत्तियों का निराकरण कर उनके खाते में पैसे बाद में डाले जाएँगे। पहले जिनके कागजात पूरे हैं और कोई आपत्ति नहीं है उनके खातों में पैसे डाल दी जाएँगे।



एसडीएम संजय साहू ने बताया सोमवार से राशि डाल दी जाएगी और इसके बाद सभी को राशि दे दी जाएगी। राशि देने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर आगामी दिनों में अधिग्रहण करने और कब्जा लेने की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि महाकाल मंदिर के सामने के 11 मकान हटाने के बाद यहाँ महाकाल वन चरण 2 का काम शुरू हो जाएगा।

गिरफ्तारी से बचने के लिए हिंदू बनकर रह रहा था, कल पकड़ा गया
उज्जैन। महाकाल थाना पुलिस ने कल कानीपुरा रोड पर रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जो कई सालों से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट निकला हुआ था। पुलिस ने बताया कि हाटपिपल्या का रहने वाला है और आरोपी मुस्लिम समाज का है लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपना हिंदू नाम रख लिया था।

Share:

Next Post

तहसील में ३ हजार नामांतरण प्रकरण लंबित

Sun Oct 24 , 2021
तदर्थ समिति ने दिया ज्ञापन नागदा। अभिभाषक संघ नतदर्थ समिति द्वारा नागदा तहसील अंतर्गत शासन के निर्देशों के बावजूद नामांतरण में होने वाली देरी के कारण आम जनता व नागरिकों को हो रही असुविधा को लेकर एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को सौंपा गया। अभिभाषकों ने कहा कि नामांतरण के साथ जो […]