बड़ी खबर

होली से पहले घरेलू रसोई गैस और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी


नई दिल्ली । घरेलू रसोई गैस (Domestic Cooking Gas) और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) की कीमतों (Prices) में होली से पहले (Before Holi) 1 मार्च से (From 1 March) क्रमश: 50 रुपए (Rs. 50) और 350.50 रुपए (Rs.350. 50) प्रति सिलेंडर (Per Cylinder) की बढ़ोतरी की गई (Hiked) । इस बढ़ोतरी के साथ, दिल्ली में रसोई गैस की खुदरा कीमत अब 1,103 रुपए प्रति सिलेंडर हो जाएगी, जबकि वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत 2,119.50 रुपए होगी।


घरेलू गैस की कीमतों में पिछली बार जुलाई 2022 में संशोधन किया गया था। एक घरेलू गैस सिलेंडर का वजन 14.2 किलोग्राम होता है, जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर का वजन 19 किलोग्राम होता है। प्रत्येक परिवार एक वर्ष में रियायती दरों पर 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों का हकदार है। इसके अलावा, ग्राहकों को बाजार मूल्य पर एलपीजी सिलेंडर की अतिरिक्त खरीददारी करनी होगी।

Share:

Next Post

35 साल से कैद में है श्रीलंका का शख्स, SC ने कहा- रिहाई पर फिर से विचार करे तमिलनाडु सरकार

Wed Mar 1 , 2023
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को निर्देश दिया है कि श्रीलंकाई दोषी की समय से पहले रिहाई के मुद्दे पर पुनर्विचार किया जाए, जो लगभग 35 साल कैद में हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि याचिकाकर्ता रिहा होने के बाद श्रीलंका वापस जाना चाहता है. उसने निर्देश दिया कि उसे एक उपयुक्त […]