व्‍यापार

घरेलू शेयर बाजार के दोनों में बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।

आज बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 330.15 अंक नीचे और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 102.25 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला था।

दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 128.12 अंक तक और निफ्टी 27.65 पॉइंट तक गिरा। कारोबार के अंत में बीएसई 394.40 अंक या 1.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 38,220.39 पर और निफ्टी 96.20 पॉइंट या 0.84 प्रतिशत नीचे 11,312.20 पर बंद हुआ। इससे पहले बुधवार को बीएसई 86.47 अंक ऊपर 38,614.79 अंकों पर और निफ्टी 34.35 पॉइंट ऊपर 11,419.70 पर बंद हुआ था।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमशः 0.87 प्रतिशत और 0.72 प्रतिशत बढ़े। सेक्टोरल इंडेक्स में बीएसई पावर और यूटिलिटीज 4 प्रतिशत से ज्यादा उछले। बैंक, वित्त, ऊर्जा और दूरसंचार चार प्रतिशत से अधिक गिरे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी : केजरीवाल

Thu Aug 20 , 2020
नई दिल्ली। दिल्ली की सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी लम्बे वक्त से कोशिशों में रही है कि वो अलग-अलग सूबों में पार्टी को मज़बूत करे। चाहे वह पंजाब और उत्तर प्रदेश ही क्यों न हो। लेकिन इस बार अब आम आदमी पार्टी ने पहाड़ में चढ़ाई करने की ठानी है। आप संयोजक […]