देश राजनीति

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी : केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली की सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी लम्बे वक्त से कोशिशों में रही है कि वो अलग-अलग सूबों में पार्टी को मज़बूत करे। चाहे वह पंजाब और उत्तर प्रदेश ही क्यों न हो। लेकिन इस बार अब आम आदमी पार्टी ने पहाड़ में चढ़ाई करने की ठानी है।

आप संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ऐलान किया की पार्टी उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

केजरीवाल ने कहा, “दोनों पार्टियों (कांग्रेस और बीजेपी) से लोगों की उम्मीद खत्म हो चुकी हैं, आप से लोगों की उम्मीद है और इंतेखाबात उम्मीद पर लड़ा जाता है। उत्तराखंड में फरवरी 2022 में जो असेंबली इंतखाबात होंगे उसमें सभी सीटों पर आम ​आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी।

केजरीवाल का दावा है कि हमने उत्तराखंड में सर्वे कराया है, उसमें 62 फीसद लोगों ने कहा कि हमें उत्तराखंड में चुनाव लड़ना चाहिए, तब हमने तय किया कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में इंतेखाबात लड़ेगी। उत्तराखंड में रोज़गार, तालीम और सेहत खास मुद्दे हैं। जिस पर चुनाव लड़ा जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूपया 20 पैसे कमजोर

Thu Aug 20 , 2020
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट और अमेरिकी डालर के मजबूत होने से गुरुवार को चौथे दिन भारतीय रुपया 20 पैसे की कमजोरी के साथ 75.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा दिन के कारोबार के दौरान 74.93 के ऊपरी स्तर और 75.05 के निचले स्तर को […]