विदेश

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूर्व वकील के खिलाफ दायर किया मुकदमा, मांगा 50 करोड़ डॉलर का हर्जाना

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। अब वह अपने पूर्व वकील के खिलाफ मुकदमा दायर कर चर्चा में आए हैं। खबर के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूर्व वकील माइकल कोहेने के खिलाफ मुकदमा दायर कर 50 करोड़ डॉलर के हर्जाने की मांग की है। ट्रंप ने यह मुकदमा फ्लोरिडा के यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दायर किया है। ट्रंप का आरोप है कि कोहेन ने अटॉर्नी और क्लाइंट के बीच के गुप्त समझौते का उल्लंघन किया है।

ट्रंप ने लगाए ये आरोप
ट्रंप ने मुकदमे में माइकल कोहेन पर आरोप लगाए हैं कि ‘वह उनके खिलाफ भ्रामक बातें फैला रहे हैं, जिससे उनकी छवि को भारी नुकसान हुआ है। मुकदमे में आरोप है कि माइकल कोहेन ने अपने गलत आचरण से सारी सीमा लांघ दी है और उन्होंने ट्रंप के पास उनके खिलाफ मुकदमा दायर करने के अलावा कोई चारा नहीं छोड़ा है।’


ट्रंप के खिलाफ मामले में है गवाह
बता दें कि हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप पर एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को करोड़ों रुपए भुगतान करने के मामले में ट्रंप को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में माइकल कोहेन ही ट्रंप के खिलाफ चश्मदीद गवाह है। कोहेन की गवाही के बाद ही ग्रैंड ज्यूरी ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी। जिसके बाद अमेरिकी इतिहास में डोनाल्ड ट्रंप पहले मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति बन गए थे, जिनके खिलाफ मुकदमा चलेगा।

कोहेन ने दावा किया था कि उसी ने ही ट्रंप की तरफ से स्टॉर्मी डेनियल्स को एक लाख 30 हजार डॉलर का भुगतान किया था। यह भुगतान ट्रंप और स्टॉर्मी के बीच की निजी बातचीत को गुप्त रखने के एवज में दिया गया था। उल्लेखनीय है कि माइकल कोहेन पहले ही टैक्स धोखाधड़ी समेत कई मामलों में दोषी है और फिलहाल तीन साल जेल की सजा काट रहा है।

Share:

Next Post

शिक्षा विभाग खुद अशिक्षित, अफलातून आदेश जारी, 17 अप्रैल से स्कूल शुरू

Thu Apr 13 , 2023
अभी चल रही हैं परीक्षाएं… परिणाम तक नहीं आए… और सत्र शुरू करने की घोषणा इंदौर, कमलेश्वरसिंह सिसोदिया। राज्य शिक्षा विभाग (State Education Department) ने 17 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र (academic session) शुरू किए जाने का आदेश जारी कर दिया, जबकि सभी स्कूलों में न केवल अभी परीक्षाएं चल रही हैं, बल्कि जो परीक्षाएं […]