जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

वृक्षों की मत करो कटाई इन्हें बनाओ अपना भाई:डिप्टी कलेक्टर

बैतूल। वृक्षों की मत करो कटाई इन्हें बनाया अपना भाई… की अपील करते हुए डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे (Deputy Collector Nisha Bangre) के तत्वावधान में शिक्षकों, समाजसेवियों और ग्रामीणाों ने पेड़ को 100 फीट लंबी राखी बांधकर पेड़ों को संरक्षित करने का संदेश दिया। यह आयोजन जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर भीमपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिमोरी में जन शिक्षा केंद्र प्रभुढाना के शिक्षकों, समाजसेवियों एवं ग्रामवासियों द्वारा किया गया।



ग्राम सिमौरी में जन शिक्षा केंद्र प्रभुढाना के शिक्षकों, समाजसेवियों एवं ग्रामवासियों ने मिलकर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती निशा बांगरे, डीपीसी सुबोध शर्मा, बीआरसीसी महेंद्र सिंह सलामे, भूतपूर्व सरपंच नंदू वरकड़े, सचिव बलराम पवार, बीएसी अभिलाषा बाथरी, प्रत्याशा संस्था से आशीष पचौरी एवं मां शारदा समिति की महिला अध्यक्ष तूलिका पचौरी की उपस्थिति में एक अनूठी पहल की गई जिसमें सभी ने मिलकर गांव में स्थित सागवान के वृक्ष को 100 फीट की राखी बांधकर रक्षा बंधन मनाया।
इस अवसर पर सभी के द्वारा उन बच्चों का सम्मान किया गया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाइए। गांव के बच्चों द्वारा हस्तशिल्प के माध्यम से राखियां गणेश मूर्तियां एवं ताप्ती नदी के पत्थरों से निर्मित कलाकृतियां बनाई गन्नू रावत ने भरेवा शिल्प से निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई  जिसको देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए इसके बाद सभी ने गांव में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर रैली निकाली एवं शाला में वृक्षारोपण कर पेड़ों को बचाने की शपथ ली। कार्यक्रम में मंच संचालन शैलेंद्र बिहारिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सहयोगी संस्थाओं में प्रत्याशा महिला एवं बाल उत्थान समिति, योवर्स सोसाइटी बैतूल, तनुश्री वेलफेयर सोसाइटी एवं आशा एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी का नाम प्रमुख है। इसके अलावा कार्यक्रम में शैलेंद्र विहारिया, भावना धाकरे,सुखदेव धाकरे,पंजाब राव गायकवाड़,प्रितमसिंग मरकाम, प्रकाश बंजारे,मनोहर मालवीय,चुन्नीलाल भलावी,कलयसिंग कास देकर, यादोराव नागले,सुनील नागले,जलदीप वर्मा,नवनीत बारमासे,ममता गोहर, राधिका मेडम एवं वंदना देशमुख उपस्थित थे।

Share:

Next Post

UP के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन

Sun Aug 22 , 2021
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता (Senior leader of Bharatiya Janata Party) व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (former Chief Minister of Uttar Pradesh) और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) में शनिवार को निधन हो गया। गंभीर बीमारी के चलते […]