जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

सेहत के लिए फायदेमंद है दूब, कई बीमारियों से करती है बचाव

पहली पूजा गणेश जी की होती है। इस पूजा में दूब का इस्तेमाल किया जाता है। दूब का धार्मिक महत्व काफी है। इसके साथ-साथ इसका औषधीय महत्व भी होता है। इसके सेवन से ना सिर्फ आप अपनी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं, बल्कि इससे कई बीमारियों से भी बचा जा सकता है। कोरोनाकाल में इम्यूनिटी बूस्ट करने में भी यह आपकी मदद कर सकता है।

कई बड़े-बुजुर्ग आज भी दूब का सेवन करते हैं, ताकि वह खुद को स्वस्थ रख सकें। आइए आज हम आपको दूब के कुछ ऐसे फायदे बताते हैं, जिससे आप भी दूब का इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे।

आयुर्वेद क्या कहता है?

दूब का आयुर्वेद में काफी महत्व है। आयुर्वेद के मुताबिक, दूब का स्वाद कसैला और मीठा होता है। यह कार्बोहाइड्रेट, विटामिंस, फाइबर, और कैल्शियम से भरपूर होता है, जो सेहत को कई बीमारियों से बचाते हैं।
इसके रस का नियमित रूप से सेवन करने से मुंह के छाले, पित्त, कफ, और कब्ज जैसी तमाम बीमारियों से बचा जा सकता है। इतना ही नहीं दूब के सेवन से यौन संबंधी समस्याएं, लिवर और पेट से संबंधी बीमारियां ठीक होती हैं।
इम्यूनिटी करे बूस्ट

दूब का सेवन करने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है। इसमें मौजूद एंटीमाइक्रोबिल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं, जो तमाम बीमारियों से लड़ने में हमारी मदद करते हैं।

त्‍वचा और अनिद्रा की समस्या करे ठीक
दूब में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-सेप्टिक के गुण होते हैं, जो स्किन से जुड़ी समस्‍याओं में हमारी मदद कर सकता है। दूब के रस का इस्तेमाल करने से स्किन से जुड़ी समस्या जैसे- खुजली, त्वचा पर चकत्‍ते और एक्जिमा से राहत मिलती है। चेहरे पर दूब को लगाने के लिए दूब घास को हल्दी के साथ पीसकर उसका पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को त्वचा पर लगाएं। इसके साथ ही दूब के रस का सेवन करने से अनिद्रा की शिकायत भी दूर होती है।

प्यास से मिलेगी राहत

गर्मियों में बहुत से लोगों को बार-बार प्यास लगती हैं। अगर आपको भी ऐसी समस्या है, तो दूब का रस पिएं। इससे बार-बार प्यास लगने की समस्या ठीक हो जाएगी। इतना ही नहीं, यह हमारे शरीर को डिटॉक्ट करने में भी हमारी मदद करता है। दूब का रस पीने से शरीर की सारी गंदगी मूत्र के द्वारा बाहर निकल जाती हैं।

एनीमिया की समस्या करे दूर

खानपान में कमी के कारण बहुत से लोग एनीमिया के शिकार हो जाते हैं। अधिकतर महिलाएं एनीमिया से ग्रसित हैं। ऐसे दूब का रस आपके लिए अमृत हो सकता है। दूब का सेवन करने से खून साफ होता है, साथ ही शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं बनती है। इसके सेवन से हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है।

आंखों के लिए फायदेमंद

सुबह नंगे पांव दूब पर चलने से आंखों की रोशनी तेज होती है। इसके अलावा दूब का रस पीने से मानसिक तनाव भी कम होता है।

मुंह के छाले

अगर आप मुंह के छाले से परेशान हैं, तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसकी कुछ पत्तियों को गर्म पानी में डालें। इस पानी से रोजाना कुल्ला करें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से मुंह के छाले ठीक हो जाएंगे।

Share:

Next Post

ब्राजील में एक दिन में कोरोना के 60091 मामले सामने आए

Fri Aug 14 , 2020
ब्रासिलिया । ब्राजील में एक दिन में कोरोना वायरस के 60091 मामले सामने आए हैं जिससे यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 3224876 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान 1262 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 105463 हो गया है। इससे पहले ब्राजील में कोरोना के 55155 […]