देश

US में डबल मर्डर, मृत पाए गए भारतीय दंपति और बेटा, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्‍ली (New Dehli) । अमेरिका (America) के मैरीलैंड राज्य में शुक्रवार को एक भारतीय दंपति (Indian couple) और उनका छह साल का बच्चा (Child) मृत पाया गया। पुलिस को आत्महत्या-हत्या का संदेह (Doubt) है। पुलिस ने बताया कि तीनों मृतक कर्नाटक (Karnataka) के रहने वाले हैं और यहां बाल्टीमोर काउंटी (Baltimore County) में अपने घर में रह रहे थे।


मृतकों की पहचान योगेश एच. नागराजप्पा (37 वर्षीय), प्रतिभा वाई. अमरनाथ (37 वर्षीय) और यश होन्नाल (6 वर्षीय) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि बताया जा रहा है कि वे पति, पत्नी और बेटे हैं।

एक स्थानीय अखबार ने बाल्टीमोर काउंटी पुलिस के प्रवक्ता एंथनी शेल्टन के हवाले से कहा, ‘शुरुआती जांच के आधार पर माना जा रहा है कि नागराजप्पा ने दोहरी हत्या-आत्महत्या की है।’ शेल्टन ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों को गोली लगी है।

पुलिस ने कहा कि परिवार के सदस्यों को आखिरी बार मंगलवार शाम को देखा गया था। उन्होंने कहा कि मौत की वजह का पता लगाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय द्वारा शव परीक्षण किया जाएगा।

बाल्टीमोर काउंटी के कार्यकारी जॉनी ओल्सजेवस्की ने एक बयान में कहा,मैं उन निर्दोष मृतकों के लिए दुखी हूं। हम इस दुखद घटना के बाद परिवार और समुदाय के सदस्यों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। पुलिस ने कहा कि आसपास के समुदायों को कोई खतरा नहीं है।

Share:

Next Post

सत्तू के परिवार के नजदीकी थे हार्दिक पटेल, भोपाल से बदल दी जवाबदारी

Mon Aug 21 , 2023
ऐनवक्त पर पांच नंबर से हटाकर सांवेर भेज दिया इंदौर। कांग्रेस से भाजपा में आकर वीरमगाम सीट से जीते हार्दिक पटेल को विधायक प्रवास अभियान के अंतर्गत पांच नंबर विधानसभा में भेजा गया था, लेकिन संगठन को मालूम पड़ा कि वे कांग्रेस से दावेदारी कर रहे सत्तू पटेल के परिवार के करीबी हैं, इसलिए उनके […]