उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन की खिड़की-दरवाजे टूटे..बाउंड्रीवॉल बनी पशुओं का तबेला

नागदा। वार्ड नंबर 21 में करीब 18 साल पहले बने अंबेडकर भवन की दशा खराब हो गई है। भवन जीर्णशीर्ण होने के साथ इसके आसपास कब्जा कर लिया गया है। 20 दिन बाद अंबेडकर जयंती पर यहां कार्यक्रम होना है। ऐसे में भवन जीर्ण-शीर्ण होने से यहां कार्यक्रम कैसे होगा, इस पर संशय है। इस भवन के मरम्मत की माँग कई बार की जा चुकी है, मगर नगर पालिका ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। गुरुवार को अभा बलाई महासभा ने भी एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को ज्ञापन सौंपकर भवन को दुुरस्त कराने की मांग की है। महासभा अध्यक्ष मुकेश परमार व युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंदन के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में बताया कि पाडल्या कलां क्षेत्र में वर्ष 2004 में यह भवन बनाया गया था। जो वर्तमान मे जीर्णशीर्ण हो चुका है। इस सामुदायिक भवन के खिड़की-दरवाजे टूट चुके हैं तो बाउंड्रीवॉल पशुओं के रहने का तबेला बन चुकी है।


पाड़ल्या वार्ड नंबर 21 में बहुमुल्य अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग समाज जनसंख्या अधिक है। पूरे वार्ड में एकमात्र ऐसा स्थान है जो सभी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम आसानी से किए जा सकते हैं, मगर उचित रखरखाव नहीं होने से भवन जर्जर हो चुका है। यहां हालात ऐसे है कि पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं है जिसके लिए समाजजनों को अपनी ओर से व्यवस्था जुटाना पड़ती है। ऐसे में 14 को संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की जयंती से पहले भवन की मरम्मत कराई जाएं। वरना समाज उग्र आंदोलन करेगा। ज्ञापन सौंपते समय महासभा के तहसील अध्यक्ष मुकेश परमार, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष पुनमचंद बौद्ध, अभा भारतीय बलाई महासंघ जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश परमार, बहुजन मुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र परमार, बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष सत्यनारायण बौद्ध, बामसेफ संगठन के जिला मीडिया प्रभारी रघुनाथ बौद्ध, जितेंद्र बौद्ध, बंटू बोडाना, अशोक चौहान, ओंकारलाल खचरोटिया, शांतिलाल, उमाशंकर परमार, संतोष मालवीय, करणसिंह, भीमसिंह गेहलोत, संगीता बौद्ध आदि मौजूद थे।

Share:

Next Post

पुजारियों की महापंचायत में शासन की नीतियों का विरोध

Fri Mar 25 , 2022
विभिन्न मांगों को लेकर शीघ्र महाआंदोलन करने का लिया निर्णय उज्जैन। प्रदेश के समस्त मठ-मंदिरों से जुड़े पुजारियों की महापंचायत वैष्णव बैरागी समाज धर्मशाला अंकपात पर संपन्न हुई। महापंचायत में शासन द्वारा मंदिरों की कृषि भूमि का सरकारीकरण एवं नीलामी करने का विरोध किया गया तथा शासन की नीतियों के खिलाफ आगामी दिनों में विरोध […]