देश

स्कूल में दूध पीने से 16 बच्चियों की तबीयत बिगड़ी, उल्टी होने पर ट्रामा सेंटर भर्ती कराया

हनुमानगढ़: राजस्थान के हनुमानगढ़ में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत टाउन के सेठ राधाकिशन बिहाणी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दूध पीने से आज 16 बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई. दूध पीने के बाद बच्चियों ने घबराहट, सिरदर्द और उल्टी होने की शिकायत की, जिसके बाद बच्चियों को तुरंत जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं इस घटना से जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

बड़ी बात यह है कि हनुमानगढ़ जिले में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारंभ इसी स्कूल से जिला कलक्टर रुक्मणि रियार ने किया था. योजना शुभारंभ के बाद आज पहली बार ही बच्चियों को दूध पिलाया गया था और पहली बार में ही बच्चियों की दूध पीते ही तबीयत बिगड़ गई. घटना के बाद शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी भी चिकित्सालय पहुंचे और बच्चियों से मुलाकात की, वहीं जिला चिकित्सालय से नर्सिंग स्टाफ ने भी स्कूल जाकर अन्य बच्चियों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली है.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को सीएमआर से मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना और मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म योजना की वर्चुअल शुरुआत की थी. यह कार्यक्रम जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत मुख्यालय और स्कूल स्तर पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से वीसी के जरिए प्रसारित किया गया था. हनुमानगढ़ में कलक्ट्रेट सभागार में जिला प्रमुख कविता मेघवाल, कलेक्टर रुक्मणि रियार, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हंसराज जाजेवाल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि वर्चुअल कार्यक्रम में मौजूद रहे थे.

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना में मिड-डे-मील योजना के तहत सरकारी स्कूलों, मदरसों और विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों के कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं को सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार को पाउडर से तैयार दूध उपलब्ध कराया जाएगा. कक्षा 1 से 5वीं तक के स्टूडेंट को 150 मिलीलीटर और कक्षा 6 से 8वीं तक के स्टूडेंट को 200 मिलीलीटर दूध उपलब्ध कराया जाएगा. जिले में 1.31 लाख स्टूडेंट को दूध दिया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना में कक्षा 1 से 8वीं तक के 1.27 लाख स्टूडेंट को यूनिफॉर्म फैब्रिक के 2 सेट निशुल्क दिए जाएंगे.

Share:

Next Post

मैच में कमेंट्री कर रहे रिकी पॉन्टिंग की तबीयत खराब, कमेंट्री छोड़ पहुंचे अस्पताल

Fri Dec 2 , 2022
डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग को अचानक अस्पताल ले जाया गया है. पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान रिकी पॉन्टिंग कमेंट्री कर रहे थे. हालांकि इसी बीच उन्हें सीने में दर्द की परेशानी हुई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. […]