भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

ड्रायवर को अगवा कर ट्रक लूटने वाले आज जाएंगे जेल

  • खजूरी सड़क इलाके में दिया था वारदात को अंजाम

भोपाल। खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में आठ सितंबर की रात को लुटेरों ने ट्रक चालक को अगवा कर पांच लाख रुपये का माल लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने अंतरर्रायीय कंजर गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास लूटे गए सात में से तीन कार्टन और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली है। दो आरोपित फ रार हैं। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस आज कोर्ट में पेश कर जेल भेजेगी।
एएसपी दिनेश कौशल ने बताया कि इंदौर निवासी विष्णु गौर (31) ने आठ सितंबर को मंडीदीप से अपने ट्रक में आइटीसी कंपनी का माल भरा था। ट्रक लेकर वह रात को सेंधवा जाने के लिए निकला था। रात करीब 11:30 बजे कार से पीछा करते आ रहे बदमाशों ने ओवरटेक कर विष्णु के ट्रक को खजूरी क्षेत्र में रोक लिया। लुटेरे विष्णु से मारपीट कर कार से अगवा कर परवलिया सड़क इलाके में ले गए थे। वहां विष्णु के हाथ और मुंह बांधकर सुनसान इलाके में पटक कर भाग गए थे। तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक आकृति हालैंड कॉलोनी के पास खड़ा मिल गया था। उसमें रखे सात कार्टन गायब थे। कंजरों के ठिकाने पर दी दबिश: मुखबिरों ने वारदात में देवास जिले के सोनकच्छ के कंजर बदमाशों का हाथ होने की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने सोनकच्छ में संदिग्ध आरोपितों की तलाश में दबिश दी। संदेह होने पर ग्राम पिपलरावा सोनकच्छ निवासी रितेश हाड़ा (20) और अशोक हाड़ा (40) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उन्होंने ट्रक से लूटपाट करना कुबूल कर लिया। इस मामले में फरार अरविंद कंजर और राकेश सिसोदिया की तलाश की जा रही है।

Share:

Next Post

दंपति ने जमीन के नाम पर ठगे 10 लाख रुपए, आरोपी पति गिरफ्तार

Fri Sep 25 , 2020
रकम लौटाने की बात पर धमका रहा आरोपी भोपाल। बागसेवनिया इलाके में रहने वाले दंपति ने एक कारोबारी को कृषिभूमि बेचने के नाम पर दस लाख रूपए की चपत लगा दी। आरोपी न ही फरियादी के नाम नर जमीन की रजिस्ट्री करा रहे हैं और न ही उसकी रकम को लौटा रहे हैं। मामले की […]