भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में बूंदाबादी का जारी रहेगा दौर

  • मानसून ट्रफ के साथ मर्ज हुआ निम्नदाब का क्षेत्र

भोपाल। बंगाल की खाड़ी में बना दूसरा निम्नदाब का क्षेत्र रीवा के पास मानसून ट्रफ लाइन में मर्ज हो गया, जिसकी वजह से राजधानी में भारी बारिश की संभावना कम हो गई है। आज और कल के बीच हल्की से मध्यम बारिश के ही आसार हैं। 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में तीसरा निम्नदाब का क्षेत्र विकसित हो रहा है, जिसकी वजह से 13 अगस्त के बाद झमाझम के आसार बनेंगे। अगले दो दिन तक शहवासियों को उमसभरी गर्मी का सामना करना होगा। गर्मी बढऩे पर शाम को बारिश के आसार बनेंगे। बंगाल की खाड़ी में पहला निम्नदाब का क्षेत्र 4 अगस्त को विकसित हुआ था, यह सिस्टम मालवा होते हुए गुजरात चला गया था। 9 अगस्त को दूसरा निम्नदाब का क्षेत्र विकसित हुआ। इस सिस्टम की वजह से शहर में अच्छी बारिश के आसार बन रहे थे। सिस्टम के असर से काली घटाएं भी छा रही थीं। भोपाल को छोड़कर आसपास के जिलों में भारी बारिश भी हो गई। यह सिस्टम रीवा तक काफी मजबूत रहा, लेकिन यह सिस्टम अब मानसून ट्रफ लाइन के साथ मर्ज हो रहा है। जिससे शहर में झमाझम बारिश के आसार कम ही हैं।

Share:

Next Post

वार्ड 2 में गंदगी के साथ आवारा पशुओं का जमघट

Tue Aug 11 , 2020
संतनगर। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नानक चंदनानी ने एक बयान जारी कर वार्ड दो में चारों तरफ फैले कचरे एवं आवारा मवेशियों द्वारा गंदगी फैलने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि वार्ड दो में नगर निगम द्वारा साफ सफाई व्यवस्था पुरे तरीके से चरमा चुकी है चारों और गंदगी का अंबार लगा हुआ […]