देश

पंजाब में फिर मिला ड्रोन, पुलिस ने बरामद की 35 करोड़ की हेरोइन

चंडीगढ़। बीएसएफ व पंजाब पुलिस (Punjab Police) शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तरनतारन में खेत से ड्रोन बरामद किया है। जिस समय ड्रोन को कब्जे में लिया गया, उसके साथ हेरोइन (heroin) की खेप भी बंधी हुई थी। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया है कि तरनतारन के सरहदी इलाकों (border areas) में पंजाब पुलिस व बीएसएफ की तरफ से साझा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सरहद के पास ही यह ड्रोन खेतों में क्रैश मिला। ड्रोन को कब्जे में लिया गया। ड्रोन को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद बैटरी खत्म होने के बाद यह ड्रोन खेत में लैंड हो गया।


पुलिस के अनुसार यह एक हैक्सा कॉप्टर ड्रोन है। इसके साथ 5 किलो हेरोइन की खेप बंधी हुई थी। इस खेप की इंटरनेशनल वेल्यू तकरीबन 35 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। हेरोइन की खेप को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है।

तरनतारन के गांव वान के खेतों में गुरुवार को भी क्रैश ड्रोन बरामद किया गया था। पंजाब पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सभी ड्रोन जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजे जा रहे हैं।

Share:

Next Post

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, छुई खदान धंसने से 7 मजदूरों की मौत

Fri Dec 2 , 2022
जगदलपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर से 10 किमी दूर ग्राम मालगांव में शुक्रवार को छुई खदान धंसने (mine collapse) से 07 मजदूरों की मौत हो गई। खदान में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत एवं बचाव अभियान जारी है। पुलिस के अनुसार मालगांव के छुई खदान में […]