उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

नगर में ड्रोन सर्वे की तैयारियां जोरों पर..बरखेड़ी तथा झरावदा में हुआ काम पूरा

महिदपुर रोड। राजस्व तथा पंचायत प्रशासन विभाग द्वारा ग्रामों में आंतरिक आवासीय ग्राम आबादी की भूमि का सर्वे इन दिनों पूरे प्रदेश के साथ-साथ उज्जैन जिले में भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। नगर में इन दिनों हवाई ड्रोन सर्वे को लेकर जमीनी स्तर के कर्मचारियों द्वारा तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं। सुबह से ही ग्राम पंचायत का अमला नगर के मुख्य मार्ग सहित पूरे गांव में मोहल्ला कॉलोनियों में चूने की लाइनें डाल कर जमीनी कार्य को अंजाम दे रहा है। पंचायत सचिव राधेश्याम सिसौदिया, चेतन शीरा के अनुसार सारा कार्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की पालना में किया जा रहा है। ग्राम पंचायत बरुखेड़ी के पंचायत सचिव नौशाद नूर ने बताया उनकी ग्राम पंचायत के मुख्यालय ग्राम बरखेड़ी तथा झरावदा में शुक्रवार को ड्रोन सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया तथा आज शनिवार को सरवन खेड़ा ग्राम में ड्रोन सर्वे का कार्य किया गया।

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री की चौथी पारी के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर विधायक ने पत्रकार वार्ता में गिनार्ईं उपलब्धियाँ

Sat Mar 26 , 2022
महिदपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चौथी पारी के दो वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र में पत्रकार वार्ता लेकर विधायक ने सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई। शुक्रवार को विधायक बहादुरसिंह चौहान द्वारा रेस्ट हाउस पर प्रेस कान्फ्रेंन्स रखी। इस दौरान उन्होंने बताया कि मैं मध्यप्रदेश भाजपा का प्रदेश उपाध्यक्ष होने के नाते प्रदेश […]