इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर में ड्रोन उड़ेंगे, निजी कैमरे पुलिस के बनेंगे

प्रवासी तैयारी… 30 हजार निजी कैमरे और 10 ड्रोन की मदद से शहर पर नजर

इन्दौर। जनवरी माह में शहर में होने वाले भारतीय प्रवासी सम्मेलन, इन्वेस्टर समिट व जी-20 (Indian Overseas Conference, Investor Summit and G-20) के लिए पुलिस की तैयारी शुरू हो गई है। हर थाने को सौ निजी कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से जोडऩे के लिए कहा गया है। पुलिस का टारगेट है कि 30 हजार निजी कैमरे और 10 ड्रोन की मदद से शहर की निगरानी हो। पांच ड्रोन इंदौर पुलिस के पास हैं, जबकि पांच ड्रोन शासन से मांगे गए हैं।


जनवरी माह में 8, 9, 10 को  प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन होना है। इसमें प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित कई विदेशी वीआईपी इंदौर आने वाले हैं। इसको देखते हुए पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जहां जांच एजेंसिया मॉकड्रिल कर रही है, वहीं होटलों में काम करने वाले हर व्यक्ति का डाटा तैयार किया जा रहा है। इस संबंध में इंटलीजेंस डीसीपी रजत सकलेचा (Intelligence DCP Rajat Saklecha) ने बताया कि इसके लिए पुलिस ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में एक अस्थायी कंट्रोल रूम बना रही है। यहां से पूरे रूट के अलावा होटलों और शहर पर नजर  रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि इंदौर पुलिस के लगभग दो हजार कैमरे शहर में लगे हैं। इसके अलावा समिट के लिए नगर निगम से 500 और इवेंट कंपनी से 500 कैमरे अलग से मांगे गए हैं। ये कैमरे प्रमुख रूप से एमआर-10 पर लगाए जाएंगे। इसके अलावा पूरे शहर की निगरानी के लिए हर थाने से कहा गया है कि वह शहर में लगे सौ निजी कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़े। इस प्रकार लगभग 30 हजार कैमरों से शहर की निगरानी की जाएगी। इंदौर पुलिस के पास पांच ड्रोन वर्तमान में हैं। इसके अलावा मुख्यालय से पांच ड्रोन और मांगे गए हैं। इनको उड़ाकर निगरानी की जाएगी।

एसेंशिया होटल में रूकेंगे मुख्यमंत्री

इस संबंध में डीसीपी ने बताया कि होटल एसेंशिया में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इस दौरान रूकेंगे। इस मार्ग को भी कवर किया जाएगा। इसके अलावा रेडिसन होटल और द पार्क होटल में भी कई वीआईपी रूकेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री और राष्ट्र्रपति के रूट पर जांच एजेंसियों की मदद से सतत निगरानी की जाएगी।

Share:

Next Post

'लोग भारत जोड़ो यात्रा को पसंद कर रहे' स्वास्थ्य मंत्री के पत्र पर कांग्रेस

Wed Dec 21 , 2022
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) द्वारा कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को लिखे पत्र पर कांग्रेस (Congress) ने पलटवार किया है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने पत्र को लेकर भाजपा (BJP) पर हमला […]