मनोरंजन

Drugs Case: इम्तियाज खत्री के ठिकानों पर NCB के छापे, सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी आया था नाम

मुंबई। मुंबई के ड्रग्‍स केस(Drugs Case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो Narcotics Control Bureau (NCB) मुंबई के बांद्रा इलाके में छापेमारी (NCB Raid) कर रही है. एनसीबी (NCB) की टीम इस वक्त बांद्रा में इम्तियाज खत्री (Imtiaz Khatri) नाम के एक बिल्डर के घर और दफ्तर पर रेड कर रही है.
बता दें कि रेव पार्टी (rave party) मामले में पकड़े गए अचित कुमार(अचित कुमार ) से हुई पूछताछ में इम्तियाज खत्री (Imtiaz Khatri) का नाम सामने आया था. पिछले साल बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में भी NCB के सामने इम्तियाज खत्री का नाम आया था लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.



जान लें कि NDPS कोर्ट ने ड्रग्स केस (Drugs Case) में अरेस्ट बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) समेत 8 आरोपियों की जमानत याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया था. एनसीबी, कोर्ट के फैसले से पहले ही आर्यन खान को लेकर आर्थर रोड जेल पहुंच गई थी. इससे पहले गुरुवार को कोर्ट ने आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
ड्रग्स केस में अरेस्ट किए गए आर्यन खान के अलावा मुनमुन धमीचा, अरबाज मर्चेंट, मोहक जयसवाल, विक्रांत चोकर, गोमित चोपड़ा, इसमत सिंह छेड़ा और नुपूर सतीजा भी न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं. इन सभी को आर्थर रोड जेल में रखा गया है.
आपको बता दें कि इस घटना की शुरुआत 2 अक्टूबर को हुई थी. NCB को ये खबर मिली थी कि एक पार्टी में कुछ लोग ड्रग्स की सप्लाई और ड्रग्स का सेवन कर सकते हैं. इसकी जांच करने के लिए एनसीबी के करीब 22 अधिकारी पार्टी में पहुंचे थे, लेकिन जब पार्टी शुरू हुई तो इनमें से 8 लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया. इनमें शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी शामिल था.

Share:

Next Post

9 अक्टूबर 1858 : अंग्रेजों का निमाड़ क्षेत्र में सामूहिक दमन

Sat Oct 9 , 2021
वीर सीताराम कंवर के नेतृत्व में 78 क्राँतिकारियों ने दिया बलिदान – रमेश शर्मा सत्य और स्वत्वाधिकार की स्थापना के लिये महाभारत के बाद सबसे बड़े महायुद्ध 1857 में भारतीय वीरों की पराजय के बाद अंग्रेजों ने देश में स्थानीय स्तर पर दमन आरंभ किया। जिसमें उनका लक्ष्य वनवासी क्षेत्र रहे। इसका कारण यह था […]