इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पांच करोड़ का मादक पदार्थ किया नष्ट

  • 130 प्रकरण लंबित पड़े थे, नारकोटिक्स विंग ने किया निराकरण

इन्दौर। इंदौर नारकोटिक्स विंग ने कल लंबे समय से लंबित चल रहे 130 प्रकरणों का निराकरण करते हुए जब्त पांच करोड़ से अधिक का मादक पदार्थ नष्ट किया। इन सभी मामलों में निराकरण होने के बाद यह कार्रवाई की गई। तीन ट्रकों में भरकर एमडी ड्रग्स, गांजा, डोडाचूरा, स्मैक, अल्प्राजोलम की गोलियों सहित अन्य कई मादक पदार्थ को नीमच स्थित नयागांव की एक सीमेंट फैक्ट्री में ले जाकर नष्ट किया गया। डीआईजी महेशचंद्र जैन ने बताया कि लंबे समय से यह मामले लंबित पड़े थे, जिनमें इंदौर, मंदसौर, नीमच और आसपास के क्षेत्रों के प्रकरण शामिल हैं। इस कार्रवाई के दौरान इंदौर के डीआईजी स्वयं जैन के अलावा प्रथम बटालियन के कमांडेंट यांगचिंग भूतिया, 15वीं बटालियन के कमाडेंट सूरज वर्मा और नारकोटिक्स विंग के कई अधिकारी मौजूद रहे। करीब 134 क्विंटल 34 किलो मादक पदार्थ नष्ट करने की कार्रवाई की गई।


Share:

Next Post

111 दल आज से 3 दिन लगातार घर-घर कराएंगे मतदान

Sat May 4 , 2024
दलों को सामग्री बंटी, रवाना पुलिस के जवानों की कल से शुरू हुई वोटिंग, होमगार्ड के सिपाहियों ने भी दिया वोट इंदौर। चुनाव में ड्यूटी करने वाले 15000 कर्मचारी और पुलिस विभाग के सिपाहियों को मतदान का अधिकार दिलाने के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। होलकर साइंस कॉलेज में कल देर शाम […]