इंदौर। बाणगंगा थाना (Banganga police station) अन्तर्गत वृंदावन कॉलोनी (Vrindavan Colony) में शुक्रवार रात (Night) नशे (intoxication) में धूत लड़कियों (Girl) ने उत्पात मचाया। नशे में गाड़ियों पर गुस्सा निकाला और करीब आधा दर्जन गाड़िया में तोड़फोड़ (sabotage) कर दी। इस घटना से रहवासियों में घटना आक्रोश है।
पार्षद के मुताबिक़, यह घटना भोलेनाथ मंदिर के पास वृंदावन कालोनी में रात करीब 2 बजे की है। घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के कांच कुछ नशेड़ी लड़कियों ने फोड़ डालें। आरोप है कि लड़कियां नशे का कारोबार करती है। उनकी शिकायत करते हैं तो इसी तरह का उत्पात मचाती है। फिलहाल पुलिस का कहना है मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved