इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खंडवा रोड पर जाना हुआ दूभर, सिंगल रोड से गुजर रहा है फोरलेन का ट्रैफिक

भेरूघाट पर रह-रहकर हो रहा ट्रैफिक जाम
इंदौर।  खंडवा रोड (Khandwa Road) से गुजरना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। इस रोड पर ट्रैफिक जाम (Traffic Jam)  होने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। यहां सिंगल रोड (Single Road) पर फोर लेन रोड (Four Lane Road) का ट्रैफिक दौड़ रहा है। इसके अलावा महू-ओंकारेश्वर रोड (Mhow-Omkareshwar Road) रेल लाइन ( Rail Line)  बंद होने से भी नागरिकों की आवाजाही के लिए यही मुख्य रास्ता बचा है। इधर, नेशनल हाईवेज अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) इस सडक़ को इंदौर-अकोला फोर लेन में बदल रही है, लेकिन यह काम पूरा होने में अभी कम से कम डेढ़-दो साल का वक्त लगेगा।
भंवरकुआं से बायपास के तेजाजी नगर जंक्शन के बीच ज्यादातर शहरी हिस्से में सडक़ चौड़ीकरण का काम चलने से जहां लोग परेशान हैं, वहीं बायपास जंक्शन से आगे भी दिक्कत ज्यादा है। भेरूघाट सेक्शन में एनएचएआई को घाट करके तीन सुरंगें भी बनाना हैं, जिससे यह सडक़ सीधी-सपाट होगी। अभी घाट सेक्शन में तीखे घुमाव हैं और कई बार बड़े ट्रक-ट्राले मोड़ पर फंस जाते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम होता है।


महाशिवरात्रि पर भी आएगी समस्या
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने वाले इसी सडक़ का उपयोग करते हैं। आगामी महाशिवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओंकारेश्वर जाएंगे। पहले तो रोज महू-सनावद पैसेंजर ट्रेन उपलब्ध थी, लेकिन रेलवे ने उसे बंद कर दिया है। इससे पूरा दबाव निजी वाहनों और बसों पर आ गया है। रेलवे चाहता तो महाशिवरात्रि पर अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद महू-ओंकारेश्वर रोड बंद कर सकता था।


बिना टोल टैक्स का रोड, इसलिए बढ़ा ट्रैफिक
एनएचएआई अफसरों का कहना है कि इंदौर-खलघाट फोर लेन रोड पर जगह-जगह ट्रक वालों को टोल टैक्स देना पड़ता है, इसलिए वे खलघाट के बजाय इच्छापुर रोड से गुजरने को प्राथमिकता देते हैं, जिससे रोड पर भारी वाहनों का दबाव बढ़ा है

Share:

Next Post

महाशिवरात्रि पर बन रहा दुर्लभ संयोग, इन 3 राशि के जातकों की चमक उठेगी किस्मत

Sun Feb 5 , 2023
डेस्क: सनातन धर्म में भगवान भोलेनाथ के असंख्य भक्त हैं. 18 फरवरी 2023 को महाशिवरात्रि का पर्व है. इस दिन भोलेनाथ के भक्त अपने आराध्य का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए व्रत और पूजा करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि पर माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ का विवाह संपन्न हुआ था. ज्योतिष शास्त्र के […]