खेल

छिन सकती है एशिया कप की मेजबानी, कंगाल पाकिस्तान को एक और झटका

दुबई। आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लग सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ मतभेदों को चलते अब उससे एशिया कप की मेजबानी भी छिनी जा सकती है। आईसीसी की मार्च में होने वाली बैठक में इस पर फैसला होगा। साथ ही पाकिस्तान के बजाए मैच किस देश में कराया जाए, इस पर भी फैसला लिया जाएगा।


गौरतलब है कि एशिया कप इसी वर्ष सितंबर में होना है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच मतभेदों के चलते भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। अगर एशिया कप में भारत नहीं खेलता है तो राजस्व को काफी नुकसान होगा। इसलिए बैठक में एशिया कप की मेजबानी अब संयुक्त अरब अमीरात को दी जा सकती है। भारत के फैसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान टीम भी भारत का दौरा नहीं करेगी।

Share:

Next Post

खंडवा रोड पर जाना हुआ दूभर, सिंगल रोड से गुजर रहा है फोरलेन का ट्रैफिक

Sun Feb 5 , 2023
भेरूघाट पर रह-रहकर हो रहा ट्रैफिक जाम इंदौर।  खंडवा रोड (Khandwa Road) से गुजरना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। इस रोड पर ट्रैफिक जाम (Traffic Jam)  होने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। यहां सिंगल रोड (Single Road) पर फोर लेन रोड (Four Lane Road) का ट्रैफिक दौड़ रहा है। इसके अलावा महू-ओंकारेश्वर […]