इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भोपाल में खराब मौसम के कारण दिल्ली से आए विमान को इंदौर में उतारा

– इंडिगो की फ्लाइट को किया इंदौर डायवर्ट, मौसम साफ होने के बाद गया भोपाल

– 126 यात्रियों को विमान में ही बैठाए रखा, यात्री हुए परेशान

इंदौर। ठंड बढऩे के साथ ही कोहरा भी बढ़ता जा रहा है। इसके कारण हवाई यातायात (air traffic) सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है। आज सुबह राजधानी भोपाल (Bhopal) में घने कोहरे के कारण दिल्ली (Delhi) से आए इंडिगो के विमान को डायवर्ट कर इंदौर लाया गया। मौसम साफ होने के बाद विमान को वापस भोपाल ले जाया गया।


विमानतल से मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6ई-2025) सुबह 6.10 बजे दिल्ली से रवाना होकर 7.20 बजे भोपाल पहुंचती है। आज यह विमान तय समय से पहले ही दिल्ली से रवाना हुआ, लेकिन भोपाल पहुंचने पर यहां घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम होने से विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी गई। कुछ देर हवा में चक्कर लगाने के बाद भी जब मौसम साफ नहीं हुआ तो विमान को डायवर्ट कर इंदौर भेज दिया गया। यह विमान 8.45 बजे इंदौर पहुंचा। विमान में 126 यात्री सवार थे। इंदौर में विमान को लाने के बाद भोपाल में मौसम साफ होने का इंतजार किया गया। इस दौरान सभी यात्रियों को विमान में ही बैठाए रखा गया। इससे यात्री परेशान होते रहे। करीब डेढ़ घंटे बाद मौसम साफ होने पर विमान भोपाल रवाना हुआ।

कल जबलपुर और रायपुर की उड़ानें हुई निरस्त

इंदौर में भी कल घने कोहरे के कारण अहमदाबाद से आए इंडिगो के विमान को डायवर्ट कर वापस अहमदाबाद भेज दिया गया था, वहीं खराब मौसम के कारण इंडिगो ने रात को जबलपुर और रायपुर से आने वाली उड़ानों को निरस्त कर दिया था। इससे यात्री परेशान हुए।  दूसरी ओर आज सुबह लखनऊ में भी घने कोहरे के कारण इंदौर से सुबह 6.30 बजे लखनऊ जाने वाली फ्लाइट ढाई घंटे देरी से रवाना हुई।

Share:

Next Post

बच्चों की हरकतों से रेलवे मुसीबत में; जानिए क्‍या है पूरा मामला

Thu Jan 5 , 2023
प्रयागराज (Prayagraj)। अगर बच्‍चे शरारती न हों तो बच्‍चे ही किस काम के। वैसे भी बच्चे तो शरारती होते ही हैं। यह बात हम सभी जातने भी हैं, लेकिन कभी हद से ज्‍यारा अगर आपका बच्‍चा शरारती (your child naughty) हो जाए तो आपको ध्‍यान देने की जरूरत है। ऐसे ही शरारती बच्‍चों की हकरतों […]