इंदौर न्यूज़ (Indore News) भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल में तेज बारिश और खराब मौसम के कारण दो विमान उतर नहीं पाए, डायवर्ट कर इंदौर भेजा

मौसम साफ होने के बाद इंदौर से गए भोपाल

इंदौर। प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में आए बदलाव के कारण तेज हवाएं, बारिश (Rain) और ओलावृष्टि तक हो रही है। इसके कारण हवाई यातायात भी प्रभावित हो रहा है। कल शाम भोपाल (Bhopal) में तेज बारिश के कारण दो विमान (Flight) को उतरने की अनुमति नहीं मिल पाई और मजबूरन इन्हें डायवर्ट कर इंदौर लाया गया। मौसम साफ होने तक विमान इंदौर (Indore) में ही खड़े रहे। इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। [relpsot]

विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट (एआई-433) शाम 4.15 बजे दिल्ली से भोपाल आती है और 4.50 बजे वापस दिल्ली जाती है। इसी तरह इंडिगो एयर लाइंस की फ्लाइट (6ई-2172) शाम 4.55 बजे दिल्ली से भोपाल आती है और 5.25 बजे वापस दिल्ली जाती है। कल शाम दोनों ही विमान तय समय पर भोपाल तक तो पहुंचे, लेकिन यहां तेज बारिश और हवाओं के कारण मौसम इतना खराब था कि दोनों ही विमानों को एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल पाई। इस पर पायलट्स ने नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क करते हुए विमानों को डायवर्ट करते हुए यहां लाने की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने पर दोनों ही विमानों को इंदौर लाया गया। एयर इंडिया का विमान 4.45 बजे और इंडिगो का 4.55 बजे इंदौर पहुंचा।

घबराए यात्री, मौसम साफ होने तक विमान में ही परेशान होते रहे
खराब मौसम के चलते फ्लाइट्स के डायवर्ट होने के दौरान यात्री काफी घबरा गए थे, इंदौर पहुंचने पर सभी ने राहत की सांस ली। इंदौर आने के बाद यात्रियों को विमान में ही बैठाए रखा गया और बताया गया कि मौसम साफ होने के बाद विमानों को भोपाल ले जाया जाएगा। मौसम साफ होने पर एयर इंडिया का विमान 5.45 बजे और इंडिगो का 6.10 बजे इंदौर से भोपाल के लिए रवाना हुआ। भोपाल पहुंचने के बाद वहां से यात्रियों को लेकर ये विमान 7 से 7.15 के बीच वापस दिल्ली के लिए रवाना हुआ। उड़ानों के डायवर्ट होने से लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा

Share:

Next Post

कल्याण मिल का तालाब बना ट्रेचिंग ग्राउंड

Wed Feb 28 , 2024
– हाईकोर्ट ने पिछले दिनों ही कुएं, बावड़ी, तालाबों के संरक्षण के निर्देश दिए थे – मिल के तालाब में निगम के वाहनों से ही पटक रहे हैं मलबा और कचरा इंदौर। पिछले दिनों हाईकोर्ट (High Court) ने नगर निगम (Nagar Nigam) के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि कुएं, बावडिय़ों और तालाबों का संरक्षण […]