उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महंगाई के कारण अब स्कूली शिक्षा भी हुई महंगी

  • महंगा हुआ रिक्शा का सफर.. स्कूल और कोचिंग जाने वाले बच्चों का किराया बढ़ा

उज्जैन। शहर में आम लोगों की जेब पर एक और बोझ बढ़ गया है। शहर में चलने वाली सवारी रिक्शा का किराया परिवहन विभाग ने बढ़ा दिया है। इसके बाद रिक्शा चालकों ने स्कूल और कोचिंग जाने वाले बच्चों का किराया भी 300 रुपए तक बढ़ाने की घोषणा की है। इससे आम सवारियों के साथ ही रिक्शा से स्कूल और कोचिंग जाने वाले बच्चों को ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा। शहर में लगातार बढ़ रही सीएनजी की कीमतों को देखते हुए रिक्शा चालकों द्वारा लंबे समय से परिवहन विभाग से किराया बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी। इस पर परिवहन विभाग ने रिक्शा का किराया बढ़ाने के आदेश दिए हैं।


आदेश के तहत अब तक जहां रिक्शा का पहला किलोमीटर का किराया 17 रुपए और बाद के हर किलोमीटर का किराया 14 रुपए तक था, उसके स्थान पर इसे बढ़ाकर अब पहले किलोमीटर का किराया 20 रुपए और उसके बाद हर किलोमीटर का 17 रुपए तय किया गया है। यानी हर किलोमीटर पर किराया 3 रुपए बढ़ा दिया गया है। यह किराया सुबह 6 से रात 10 तक लागू रहेगा। वहीं रात 10 से सुबह 6 बजे के बीच रिक्शा चालक सवारियों से इससे 20 प्रतिशत अतिरिक्त ले सकेंगे। किरायावृद्धि के बाद रिक्शा चालकों ने स्कूल और कोचिंग जाने वाले बच्चों का मासिक किराया भी 100 से 300 रुपए प्रति सवारी बढ़ाने की घोषणा की है। ऑटो रिक्शा चालक महासंघ के राजेश बिड़कर ने बताया कि इससे पहले जब सीएनजी के दाम 64 रुपए थे, तब किराया तय किया गया था। अब सीएनजी के दाम 89.60 रुपए प्रतिकिलो हो चुके हैं, ऐसे में रिक्शा चालकों के लिए रिक्शा चलाना मुश्किल हो रहा था। सवारी का किराया बढ़ाने के साथ रिक्शा चालक स्कूल और कोचिंग के बच्चों का किराया भी 100 से 300 रुपए तक बढ़ाएंगे।

Share:

Next Post

एक्सपायरी होने से बचाई वैक्सीन..समय रहते लगाए डोज

Mon May 23 , 2022
इस महीने एक्सपायर होने वाली वैक्सीन का स्टाक मात्र 80 डोज-शहर के निजी अस्पताल में लगना शुरु हुए बूस्टर टीके उज्जैन। बच्चों के वैक्सीनेशन से लेकर बड़ों को बूस्टर डोज लगाने का अभियान भले ही सुस्त चल रहा हो लेकिन उज्जैन में स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन के डोज एक्सपायरी डेट से पहले ज्यादा से ज्यादा […]