आचंलिक

पुलिस की सुस्ती के कारण मतपत्र फाडऩे वाले अब तक बेसुराग

नर्मदापुरम। विकासखंड के ग्राम बांकाबेड़ी के मतदान केंद्र पर तैनात कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर मतपत्र फाडऩे वाले फरार आरोपितों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जगह-जगह छापामार कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पांच टीम गठित की है। पूरे मामले में सुरक्षा की कमी की बात सामने आ रही है। दरअसल मतदान केंद्र पर महज दो पुलिस कर्मी, एक होमगार्ड जवान ही तैनात किया गया था। वहीं मतदान केंद्र की सुरक्षा के लिए अन्य कोई व्यवस्था नहीं थी। चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के साथ मारपीट हुई तो उनके साथ बीच बचाव करने वाला भी कोई नहीं आया। सुबह से बनी थी विवाद की स्थिति: मतदान केंद्र से कुछ ही दूरी पर सुबह से ही विवाद की स्थिति बनी थी। ग्राम बांकाबेड़ी में सुबह 8 बजे करीब सरपंच और जनपद सदस्य पद के चुनाव में मतदान करने को लेकर भाजपा ग्रमीण मंडल अध्यक्ष वरुण पटेल का गांव के ही ओम रघुवंशी बारोड से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच वहां मारपीट भी हो गई थी। जिसके बाद सुबह 10 बजे करीब इसकी शिकायत ओम बारोड के द्वारा सीवनी मालवा थाने में की गई थी। विवाद की शिकायत पुलिस के पास सुबह ही पहुंच गई थी, लेकिन इस मामले को पुलिस ने गंभीरत से नहीं लिया। न तो पुलिस बल को मतदान केंद्र भेजा और न ही विवाद कर रहे लोगों को वहां से हटाया। केंद्र पर तैनात पुलिस टीम के जवानों ने इसकी सूचना एसडीओपी को भी दी गई थी। ओम बारोड रघुवंशी पूर्व में भाजपा के नेता थे। लेकिन बाद में कुछ कारणों के चलते उन्होंने गांव में पार्टी से दूरी बना ली। मतदान के दिन भी गांव के किसी मतदाता को लेकर वरुण और ओम के बीच विवाद हुआ था।


कार्रवाई होती तो हिम्मत नहीं बढ़ती
मतदान केंद्र के पास हो रहे विवाद को शांत कराने के लिए पुलिस यदि कार्रवाई कर देती तो देर रात मतदान केंद्र पर मतपत्र फाडऩे और कर्मचारियों के साथ करने का मामला सामने ही नहीं आता। पुलिस अधिकारियों की ढुलमुल रैवए के चलते मतदान केंद्र पर बवाल मचाने वाले आरोपितों की हिम्मत बढ़ी थी। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह कार्रवाई कर रही है, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं लगी है। सिवनीमालवा जनपद पंचायत के ग्राम बांकाबेड़ी के मतदान केंद्र क्र 143 में चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्ना करने पर 15 आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। ग्राम बांकाबेडी के वरुण रघुवंशी, जसवंत रघुवंशी, सिद्धार्थ रघुवंशी, शिवम रघुवंशी, लक्की राठौर, संत कुमार दरोई सहित अन्य 5 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सिवनीमालवा में बलवा, जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने, शासकीय कार्य में बाधा, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 135 व 136, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।

Share:

Next Post

जतरापुरा रहवासी सड़क की बदहाली से परेशान

Mon Jul 4 , 2022
जरा सी बारिश में बिगड़ जाते हैं रोड के हालात वार्ड-2 के प्रत्याशियों को झेलना पड़ा रहवासियों का गुस्सा विदिशा। बारिश की पूरी तरह से शुरुआत भी नहीं हुई है, इसके पहले ही मामूली बारिश में जतरापुरा की मुख्य रोड बुरे हालात में पहुंच गई है। जतरापुरा और उसके लगे अन्य हिस्सों में जो वार्ड-2 […]