इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ई-रिक्शा हड़ताल, कलेक्टर बोले रूट प्लान पर कायम रहेगा प्रशासन

हड़ताल नाकाम… ज्यादातर ई-रिक्शा चालू

इंदौर। जिला प्रशासन (district administration) द्वारा ई-रिक्शा के रूट तय करने के खिलाफ शहर के कुछ ई-रिक्शा चालक (e-rickshaw driver) कल से हड़ताल कर रहे हैं। ई-रिक्शा चालकों की मांग है कि ई-रिक्शा को रूट पर चलने से बाध्य न किया जाए और अगर रूट तय किए जाएं तो पहले ई-रिक्शा चालकों से बात की जाए और रूट्स पर स्टैंड भी बनाए जाएं। इस मामले में कल पहले दिन हड़ताल बेअसर नजर आई और दिनभर ज्यादातर ई-रिक्शा सवारियां लेकर दौड़ते नजर आए। हड़ताल को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने दो टूक कहा है कि ई-रिक्शा के लिए तय किए गए रूट्स पर प्रशासन कायम रहेगा।


ई-रिक्शा चालकों का एक समूह कल सुबह से चिमनबाग मैदान में अनिश्चितकालिन हड़ताल पर है। यहां प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की जा रही है, साथ ही कहा जा रहा है कि प्रशासन सिटी बसों को फायदा पहुंचाने के लिए ई-रिक्शाओं के रूट तय कर रहा है और कई स्थानों पर प्रवेश रोक रहा है। हालांकि हड़ताल शुरुआत से ही फीकी साबित हो रही है और शहर के सात हजार में से सात सौ रिक्शा चालक भी इसका पूरी तरह समर्थन करते नजर नहीं आ रहे हैं। इस बीच कलेक्टर आशीष सिंह ने साफ कहा कि ई-रिक्शा से जुड़ी समस्याएं व्यापक हैं। इसे देखते हुए ही इनके लिए जो रूट्स तय किए गए हैं, वे शहर के यातायात के साथ ही सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए तय किए गए हैं। रिक्शा चालकों की मांग पर उन्हें घर के नजदीक के रूट दिए जा सकते हैं। रूट्स रोटेटिंग किए जा सकते हैं, लेकिन ई-रिक्शा बिना रूट के नहीं चलेंगे। प्रशासन तय किए गए रूट्स पर कायम रहेगा। नए रजिस्ट्रेशन बंद करने के भी आदेश निकाले गए हैं।

Share:

Next Post

अनाज से भरे ट्रक में आग लगी, ड्राइवर को बचाने के चक्कर में पांच लोग झुलसे, एक गंभीर

Thu Feb 22 , 2024
मांगलिया मंडी में हादसा… इंदौर। मांगलिया स्थित अनाज मंडी में कल उस समय भगदड़ मच गई, जब अनाज से भरे एक ट्रक (Truck) में अचानक आग लग गई और उसमें फंसे ड्राइवर को बचाने के चक्कर में मालिक सहित पांच लोग झुलस गए। मिली जानकारी के अनुसार कल शाम मांगलिया अनाज मंडी में वेयर हाउस […]