व्‍यापार

शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे कमजोर

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजारों की नरम शुरुआत की वजह से मंगलवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में 13 पैसे गिरावट के साथ 73.15 प्रति डॉलर पर फिलहाल करोबार कर रहा है।

आज भारतीय रुपया 73.02 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला और 73.15 प्रति डॉलर के स्तर तक गिर गया। यह पिछले दिवस के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट है। सोमवार को रुपया दस पैसे की मजबूती के साथ चार महीने के उच्चतम स्तर 73.02 प्रति डॉलर पर रहा था।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने रहे। अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को उन्होंने शुद्ध आधार पर 1,843.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। कच्चा तेल का वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

Share:

Next Post

INDORE : पथराव, पहला पत्थर रिक्शा वाले ने मारा

Tue Jan 5 , 2021
पुलिस के साथ बहस के दौरान चले पत्थर, हिंदूवादियों ने ही पथराव करने वाले को खदेड़ा इंदौर। खंडवा रोड पर होटल संचालक द्वारा पोस्टर हटाने को लेकर हुए बवाल में पथराव करने वालों पर हिंदूवादी लोग भडक़ गए। एक को सबक भी सिखाया गया। वहीं पथराव की शुरुआत खंडवा रोड से गुजर रहे एक रिक्शा […]