बड़ी खबर व्‍यापार

एचडीएफसी बैंक को चौथी तिमाही में 10,055.2 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

– चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक के मुनाफे में 22.8 फीसदी की रही उछाल

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक (largest private sector banks) एचडीएफसी (HDFC) ने शनिवार को वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। एचडीएफसी को 31 मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में मुनाफा (profit in the fourth quarter) 22.8 फीसदी उछलकर 10,055.2 करोड़ रुपये (22.8 per cent jump to Rs 10,055.2 crore) पर पहुंच गया।

शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि (जनवरी-मार्च) चौथी तिमाही में करों के लिए 2,989.5 करोड़ रुपये का प्रावधान के बाद उसका शुद्ध लाभ 10,055.2 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 22.8 फीसदी ज्यादा है। दरअसल बैंक को जनवरी-मार्च 2021 की चौथी तिमाही में 8,186.50 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।


एचडीएफसी बैंक के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में उसकी कुल एकल आय भी बढ़कर 41,085.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 38,017.50 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय और अन्य आय भी 7.3 फीसदी बढ़कर 26,509.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध राजस्व 24,714.10 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक ने कहा कि सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 31 मार्च, 2022 को सकल अग्रिम का 1.17 फीसदी रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1.26 फीसदी रही थी। इसी तरह फंसे कर्जों के मामले में भी एचडीएफसी बैंक का प्रदर्शन सुधरा है। हालांकि, बैंक ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया कि बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक अगले हफ्ते 23 अप्रैल को होगी, जिसमें वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बैंक के इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड की सिफारिश के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 604.004 अरब डॉलर हुआ

Sun Apr 17 , 2022
– विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार पांचवें हफ्ते गिरावट नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine crisis) के बीच विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) में लगातार पांचवें हफ्ते गिरावट आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) 08 अप्रैल, 2022 को समाप्त हफ्ते में 2.471 अरब डॉलर घटकर ($2.471 billion down) 604.004 अरब […]