विदेश

Earthquake: तुर्किये में आया 5.3 तीव्रता का भूकंप, कई इमारते क्षतिग्रस्त, 23 घायल

अंकारा (Ankara)। तुर्किये (Turkey) के दक्षिणी क्षेत्र में गुरुवार की रात में 5.3 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के झटकों से कई इमारतें क्षतिग्रस्त (many buildings damaged) हो गईं और 23 लोग घायल (23 people injured) हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र मालत्या प्रांत के येसिलुर्ट शहर में था। अदियामान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें कि दोनों प्रांत फरवरी में आए विनाशकारी भूकंप से प्रभावित हुए थे, जिसमें 50,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

तुर्किये के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका (Fahrettin Koca) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मालत्या और अदियामन में इमारतें गिरने से लोगों को चोटें आई हैं। भूकंप से बचने के लिए लोगों ने इमारतों से छलांग दी, इससे भी कुछ लोग घायल हुए हैं। वहीं, टीवी पर प्रसारित किए गए वीडियो में भूकंप के कारण इमारतें क्षतिग्रस्त देखी गईं।


जापान के होक्काइडो में 6.0 तीव्रता का भूकंप
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बताया कि जापान के होक्काइडो में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है और न ही सुमानी की चेतावनी जारी की गई है।

अंडमान और निकोबार द्वीप में भी आया भूकंप
वहीं, भारत के पोर्टब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गुरुवार की रात में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि रात में दो बजकर 56 मिनट पर आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए। एनसीएस के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई में था।

Share:

Next Post

लोकसभा में PM मोदी के निशाने पर आया गांधी परिवार, फेल प्रोडक्ट से लेकर ड्राईक्लीन तक लगाए आरोप

Fri Aug 11 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के भाषण के दौरान विपक्षी दलों (opposition parties) के वॉकआउट के बाद गुरुवार को लोकसभा (Lok Sabha) में INDIA दलों का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। अपने दो घंटे से अधिक लंबे भाषण के दौरान, पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर हमला बोलने के […]