बड़ी खबर

लोकसभा में PM मोदी के निशाने पर आया गांधी परिवार, फेल प्रोडक्ट से लेकर ड्राईक्लीन तक लगाए आरोप

नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के भाषण के दौरान विपक्षी दलों (opposition parties) के वॉकआउट के बाद गुरुवार को लोकसभा (Lok Sabha) में INDIA दलों का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। अपने दो घंटे से अधिक लंबे भाषण के दौरान, पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर हमला बोलने के अलावा, पूर्वोत्तर राज्य (North Eastern States) में जल्द से जल्द शांति लाने की कसम खाई।

उन्होंने कहा, “केंद्र और राज्य सरकारें आरोपियों को दंडित करने और राज्य में शांति वापस लाने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं। मैं मणिपुर के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।” इस बीच, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी को “घोर कदाचार” के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। निलंबन तब तक रहेगा जब तक विशेषाधिकार समिति अपनी रिपोर्ट नहीं सौंप देती। राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस वर्षों से बार-बार एक ‘फेल प्रोडक्ट’ लॉन्च करने की कोशिश कर रही है, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

“कुछ लोग भारत माता की मृत्यु की कामना कर रहे हैं”
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर भी जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत माता पर की गई टिप्पणी पर तीखा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि ‘‘कुछ लोग भारत माता की मृत्यु की कामना कर रहे हैं’। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का करीब सवा दो घंटे तक जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने टिप्पणी की ‘‘कांग्रेस का इतिहास मां भारती को छिन्न-भिन्न करने का रहा है। सरकार के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए बुधवार को राहुल गांधी ने मणिपुर में हाल में हुई हिंसा का उल्लेख करने के क्रम में ‘भारत माता’ का संदर्भ देते हुए टिप्पणी की थी जिसे बाद में सदन की कार्रवाई से निकाल दिया गया।


“फेल प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करते हैं”
राहुल गांधी के परोक्ष संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘ये वर्षों से एक ही फेल प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करते हैं। हर बार लॉन्चिंग फेल हो जाती है।’’ उन्होंने कहा कि अब उसका नतीजा ये हुआ है कि मतदाताओं के प्रति उनकी नफरत भी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आप (विपक्ष) तैयारी करके क्यों नहीं आते… थोड़ी मेहनत कीजिए। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने, आपको मेहनत करने के लिए 5 साल दिया, लेकिन 5 साल में भी आप लोग तैयारी नहीं कर पाए।’’

” कभी ड्राईक्लीन के लिए कपड़े हवाई जहाज से आते थे”
निचले सदन में बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘दिल से बोलने’ संबंधी टिप्पणी पर बृहस्पतिवार को जवाब देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘कल यहां दिल से बात करने की बात भी कही गई। उनके दिमाग के हाल को तो देश लंबे समय से जानता है। लेकिन अब उनके दिल का भी पता चल गया है।’’ उन्होंने कहा कि कभी इनके जन्मदिन पर हवाई जहाज में केक काटे जाते थे, आज उस हवाई जहाज में गरीब के लिए वैक्सीन जाती है। मोदी ने कहा कि कभी ड्राईक्लीन के लिए कपड़े हवाई जहाज से आते थे, आज देश का गरीब हवाई जहाज में उड़ रहा है।

इंदिरा गांधी की सरकार ने कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को दिया था: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि इंदिरा गांधी की सरकार ने 1974 में कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका के सुपुर्द किया था। उन्होंने सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि तमिलनाडु की द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार उन्हें पत्र लिखकर कच्चातिवु द्वीप वापस लेने का आग्रह करती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कच्चातिवु तमिलनाडु और श्रीलंका के बीच एक द्वीप है। किसी ने तो इसे दूसरे देश को दे दिया। यह इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हुआ।” उन्होंने सवाल किया, “क्या मां भारती का वह अंश वहां नहीं था?”

Share:

Next Post

अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने मणिपुर मुद्दे पर PM मोदी का किया समर्थन, कही ये बात

Fri Aug 11 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । अमेरिका (America) की सिंगर मैरी मिलबेन (singer mary milbane) ने मणिपुर मुद्दे (Manipur issue) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का समर्थन (Support) किया है। उन्होंने कहा कि वह पूर्वोत्तर राज्य के लोगों के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे। मैरी की यह टिप्पणी केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव […]