विदेश

चीन में भूकंप से कई इमारतें गिरीं, 10 लोग घायल

बीजिंग। चीन के शानदोंग प्रांत में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। देझाउ शहर के पिंगयुआन काउंटी (pingyuan county) में 5.5 तीव्रता वाले भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर ने बताया कि भूकंप के झटके स्थानीय समय अनुसार, रविवार सुबह ढाई बजे महसूस किए गए।


भूकंप के चलते कई इमारतें क्षतिग्रस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप के चलते कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिनमें कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। भूकंप का केंद्र देझाउ शहर के दक्षिण में 26 किलोमीटर दूर 10 किलोमीटर की गहराई में था। बता दें कि इससे पहले शनिवार को अफगानिस्तान में भी 5.8 रिक्टर स्केल तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। भूकंप का केंद्र हिंदू कुश क्षेत्र था। अफगानिस्तान में आए भूकंप में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

जम्मू कश्मीर में महसूस हुए भूकंप के झटके
शनिवार को भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.7 रही। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत रहा। भूकंप के झटकों में किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

Share:

Next Post

मुंबई ट्रेन गोलीकांड: चेतन सिंह जीआरपी को कर रहा गुमराह, पुलिस की पूछताछ में गोलमाल जवाब

Sun Aug 6 , 2023
नई दिलली (New DEhli)। जयपुर-मुंबई सेंट्रल (central) सुपरफास्ट ट्रेन में फायरिंग (firing) का आरोपी चेतन सिंह पुलिस जांच (Test) में सहयोग (support) नहीं कर रहा है और बार-बार बयान (Statement) बदलकर जीआरपी को गुमराह (Astray) कर रहा है. वह बीमारी का बहाना बना रहा है. इसी बीच शनिवार को सुबह 11 बजे बेहद कड़ी सुरक्षा […]