विदेश

Earthquake: अब चीन में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5.5 रही तीव्रता

बीजिंग (Beijing)। चीन के दक्षिणी शिनजियांग (China’s southern Xinjiang) में बुधवार को भूकंप के झटके (Earthquake tremors) महसूस (felt) किए गए। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 (Earthquake intensity 5.5) मापी गई। ईएमएससी ने कहा कि भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे आठ किलोमीटर की गहराई में था।

नेपाल में भूकंप के झटकों से 16 और लोग घायल
इधर, पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट में सोमवार को चार से अधिक तीव्रता के भूकंप के झटकों से कम 16 लोग घायल हो गए। इससे कुछ दिन पहले गत शुक्रवार को देश में आठ साल का सबसे भीषण भूकंप आया था, जिसमें 153 लोगों की जान चली गई थी। सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलवार को कहा, भूकंप के दोनों झटकों में घायलों की कुल संख्या 266 हो गई है। पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट में सोमवार दोपहर को 4 से अधिक तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें 16 लोग घायल हो गए थे। इसमें रुकुम पश्चिम में 10 और जाजरकोट में छह लोग शामिल हैं।


भूकंप से गिरे थे 415 स्कूल, 24 छात्रों ने गंवाई जान
नेपाल में जाजरकोट के रामिडाडा में गत शुक्रवार रात आए भूकंप के कारण पश्चिमी इलाकों में कम से कम 415 स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसमें 24 छात्रों और एक शिक्षक की मौत हो गई। कर्णाली प्रांत के समाज विकास मंत्रालय के सचिव भोजराज काफले ने कहा, जाजरकोट में 349 स्कूल और रुकुम पश्चिम में 66 स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसमें से 11 स्कूलों की आईसीटी लैब, एक लाइब्रेरी, 7 स्कूलों के बाड़े और 4 स्कूलों के सोलर सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 100 स्कूल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कम प्रभावित जिलों से शैक्षणिक संस्थानों का विवरण आना अभी शेष है। 15 स्कूलों के 3,600 छात्र बुरी तरह से प्रभावित हैं।

नेपाल में पिछले शुक्रवार आधी रात से कुछ समय पहले 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद से यहां भूकंप के कई झटके महसूस किए जा चुके हैं। पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट और रुकुम पश्चिम जिलों में सार्वजनिक और निजी दोनों तरह की लगभग 8,000 घर एवं इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

जी-7 बैठक से इतर जापान और ब्रिटेन में सुरक्षा संबंधों पर चर्चा
जापान में जी-7 देशों की बैठक से इतर जापानी और ब्रिटिश रक्षा मंत्रियों ने एक नए सुरक्षा समझौते के तहत दोनों देशों में सैन्य सहयोग प्रगाढ़ करने को लेकर चर्चा की। दोनों देशों की सेनाओं को साझा अभ्यास के लिए एक-दूसरे के क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति मिली है। पूर्वी चीन सागर में चीन-जापान के विवाद के बीच यह एक अहम समझौता है।

केन्या, सोमालिया में बारिश-बाढ़ से 40 मौतें, हजारों विस्थापित
केन्या और सोमालिया में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के चलते 40 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं। सोमालिया ने तबाही के बाद आपातकाल की घोषणा की। सोमालिया में आपदा की वजह से 25 मौतें हुईं और बड़ी संख्या में मकान, सड़कें व पुल तबाह हुए हैं। केन्या में भी बारिश-बाढ़ से 15 मौतें हो चुकी हैं। आपात-बचाव कर्मी सोमालिया के जुबालैंड राज्य के लुक जिले में बाढ़ में फंसे 2,400 लोगों तक पहुंच बनाने में जुटे हैं।

नाइजीरिया में कनाडा के उच्चायोग में विस्फोट, कर्मचारी सहित दो की मौत
नाइजीरिया स्थित कनाडा के उच्चायोग में हुए एक विस्फोट में एक स्थानीय कर्मचारी सहित दो लोगों की मौत हो गई। कनाडाई उच्चायोग ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि घटना के चलते अगली सूचना तक उच्चायोग के परिचालय को अस्थायी तौर पर रोकना पड़ा। अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लिए उत्तरदायी कनाडाई सरकार के विभाग ग्लोबल अफेयर्स कनाडा ने एक्स पर एक बयान में कहा कि विस्फोट के कारणों की जांच चल रही है, लेकिन यह जानबूझकर किए गए कृत्य के बजाय दुर्घटना प्रतीत होती है।

Share:

Next Post

UP में 10 नवंबर तक हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, राज्यपाल से मिले CM योगी

Wed Nov 8 , 2023
लखनऊ (Lucknow)। प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों (Speculation of cabinet expansion) के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मंगलवार शाम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Governor Anandi Ben Patel) से मुलाकात की। सीएम की राज्यपाल से मुलाकात के बाद 10 नवंबर (November 10) को मंत्रिमंडल विस्तार (cabinet expansion possible) की चर्चा फिर […]