देश राजनीति

सचिन पायलट को बाहर का रास्ता दिखाएगी कांग्रेस

  • भंवरलाल शर्मा ने कहा कि गहलोत के हटने तक संघर्ष जारी
  • पायलट को पीसीसी अध्यक्ष पद से हटाने की तैयारी
  • बैठक में शामिल नहीं होने वाले विधायकों पर अनुशासनात्मक कार्यवारी का प्रस्ताव पारित
  • पायलट समर्थक भंवरलाल शर्मा ने कहा-अविनाश पांडेय ऊपर तक बात नहीं पहुंचने देते
जयपुर। राजस्थान कांग्रेस ने बागी हुए डिप्टी सीएम सचिन पायलट और उनके समर्थित विधायकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का फैसला ले लिया है। विधायक दल की बैठक में उनके खिलाफ एक और प्रस्ताव पारित किया गया है। इससे पहले राजस्थान सरकार पर आया सियासी संकट मंगलवार को भी जारी है। दिल्ली के बड़े नेताओं और कथित तौर पर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के फोन कॉल्स के बाद भी सचिन पायलट के बगावती तेवर शांत नहीं हुए। सोमवार को कांग्रेस की ओर से पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर प्रस्ताव पारित कर एक और जहां पायलट और उनके समर्थक विधायकों को चेतावनी दी गई वहीं उनकी मान-मनुहार की हर संभव कोशिश जारी रही। लेकिन सभी कोशिशें नाकाम साबित हुई, पायलट विधायक दल की दूसरी यानी मंगलवार सुबह बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हुए।
आज राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। यहां सुबह 11 बजे शुरू हुए मंथन के बाद विधायक दल की बैठक में शामिल ना होने वाले विधायकों के खिलाफ अनुपस्थित विधायकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव पारित किया गया है। जानकारों का कहना है कि इस प्रस्ताव के बाद सचिन पायलट खेमे की मुश्किल और बढ़ जाएगी। बागी तेवर अपनाए उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को मनाने की तमाम कोशिशें फेल होने के बाद आखिरकार कांग्रेस ने ऐक्शन की तैयारी कर ली है। जयपुर के होटल फेयरमॉन्ट में हुई विधायक दल की बैठक में पायलट और बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव पास किया गया।
पीसीसी अध्यक्ष पर सचिन पायलट को हटाने की तैयारी के साथ ही उनके करीबी विधायक भंवरलाल शर्मा ने भी मीडिया को अपना स्टेटमेंट दिया है। समर्थक विधायक भंवरलाल शर्मा ने बताया कि मैं पहली बार का विधायक नहीं हूं, 7 बार से विधायक रहा हूं। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव में कोई दम नहीं है। व्हिप का कोई उल्लंघन नहीं किया है। हम तो विकास के मुद्दे पर नाराज हैं। हमारे पास 30 से ज्यादा विधायक है। भंवरलाल ने अविनाश पांडेय पर भी आरोप लगाया है कि आलाकमान तक अविनाश पांडेय और अन्य वरिष्ठ साथी बात पहुंचने नहीं देते हैं, क्योंकि वो गहलोत समर्थक है।
राजस्थान में सियासी संकट के बाद सचिन पायलट खेमे के विधायक भंवरलाल शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भंवरलाल शर्मा ने यह बयान दिया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पद से हटने तक संघर्ष जारी रहेगा। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि सचिन पायलट से बात करने के लिए कांग्रेस लगातार जुटी हुई है, लेकिन सचिन मानने को तैयार नहीं है।
Share:

Next Post

ईस्ट वेस्ट मेट्रो के 30 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सुरंग खुदाई का काम बाधित

Tue Jul 14 , 2020
कोलकाता । राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा मैदान और साल्ट लेक सिटी के बीच बन रही भारत की पहली गंगा नदी के नीचे से गुजरने वाली अत्याधुनिक ईस्ट वेस्ट मेट्रो की सुरंग खुदाई का काम एक बार फिर बाधित हुआ है। इसकी वजह है कि कोरोना वायरस का संक्रमण खुदाई कर रहे कर्मचारियों और अधिकारियों […]