बड़ी खबर

टेक-ऑफ के बाद पक्षी से टकराई दुबई जाने वाली फ्लाइट, दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी डिक्लेयर

नई दिल्ली: दुबई के लिए उड़ान भरने के कुछ मिनट में ही एक पक्षी से फेडेक्स एयरक्राफ्ट टकरा गया. इसी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी लगा दी गई है. इसी के साथ एयरपोर्ट अथारिटी ने मौके पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड समेत अन्य इमरजेंसी वाहनों को बुला लिया है. एयरपोर्ट अथारिटी ने बताया कि अचानक यह फैसला फेडेक्स एयरक्राफ्ट के एक पक्षी से टकराने की वजह से लिया गया है.

अथारिटी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई को जाने वाली फेडएक्स एयरक्राफ्ट शनिवार की दोपहर उड़ान भरी थी. जैसे ही फ्लाईट ने टेकऑफ किया, अचानक सामने एक चिड़िया आकर टकरा गई. इसके बाद फ्लाईट की सुरक्षित और इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.


बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह 10.46 बजे फेडेक्स एयरक्राफ्ट की एक चिड़िया से टक्कर हो गई थी. इसके तत्काल बाद इमरजेंसी घोषित किया गया. इसके बाद आनन फानन में दोपहर 1.44 बजे प्लेन को लैंड कराया गया. बताया जा रहा है कि रुटीन चेकअप के बाद एयरक्राफ्ट को वापस दोपहर बाद 3.29 बजे के लिए रीसिड्यूल किया गया है. एयरपोर्ट अथाारिटी के मुताबिक एयरक्राफ्ट से पक्षियों के टकराने की घटना सामान्य है.

Share:

Next Post

महंगा हुआ Amul का दूध, इस राज्य में दो रुपये तक बढ़ी कीमतें

Sat Apr 1 , 2023
डेस्क: अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. शनिवार को गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने पूरे राज्य में दाम बढ़ाने की घोषणा की. यह दिसंबर 2022 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के बाद दूध की कीमतों में पहला इजाफा है. क्या है कीमतें बढ़ाने […]