जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

इन तरीकों से रोज खाएं अंडा, धीरे-धीरे कम होने लगेगा वजन

मुंबई (Mumbai)! वजन कम करने में अंडा अहम रोल निभाता है. इसमें प्रोटीन (protein) भरपूर मात्रा में पाया जाता है. डायटिशियन (dietitian) के मुताबिक, अंडा (Egg) खाने से लंबे समय तक पेट भरा-भरा सा रहता है और जल्दी भूख नहीं लगती है. अंडे में प्रोटीन के अलावा कई जरूरी विटामिन और मिनरल्स, जैसे विटामिन A, B, D, E, K, कैल्शियम, आयरन और पोटैशियम भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग साबुत अंडा खाना पसंद करते हैं तो कुछ अंडे के सफेद भाग ही खाते (Weight Loss with Egg) हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि वजन घटाने के लिए पूरा अंडा खाना चाहिए या सिर्फ उसका सफेद भाग..



अंडे की सफेदी या पूरा अंडा क्या खाएं
डायटीशियन के मुताबिक, जब वजन कम करने पर काम कर रहे हैं तो कैलोरी कम लेना चाहिए. जब आप पूरा अंडा खाते हैं, तो उससे ज्यादा प्रोटीन मिलता है और साथ में कैलोरी और फैट भी शरीर में पहुंचता है. एक पूरा अंडा 5 ग्राम प्रोटीन और 60 कैलोरी देता है. इसके साथ ही कुछ फैट भी मिलता है. वहीं जब आप अंडे का सफेद भाग खाते हैं, तो इसमें कम मात्रा में प्रोटीन हो सकता है और कैलोरी भी कम मिलती है. इसमें फैट भी बिल्कुल नहीं होता है. एक अंडे के सफेद भाग में सिर्फ 3 ग्राम तक प्रोटीन और 20 कैलोरी ही मिलती है. हालांकि, इसमें बाकी जरूरी पोषक तत्व कम होते हैं.

पूरा अंडा या अंडे की सफेदी किससे कम होता है वजन
डायटीशियन के मुताबिक, अगर आप अपना वजन तेजी से कम करने की दिशा में काम कर रहे हैं तो आपको अंडे की सफेदी वाला भाग ही खाना चाहिए. लेकिन सभी अंडो का सफेद भाग ही खाना सही नहीं होगा. इसलिए अगर आप पांच अंडे खा रहे हं तो उनमें से तीन का सफेदी वाला भाग खाएं और दो अंडा पूरा खाएं. इससे शरीर में बाकी पोषक तत्व भी उचित मात्रा में मिल जाएगा और वजन भी नहीं बढ़ेगा. आप चाहें तो उबले हुए अंडे, अंडे की ऑमलेट या चाट बनाकर भी खा सकते हैं. अंडा आप ब्रेकफास्ट में, वर्काउट के बाद कर सकते हैं. हालांकि, हर दिन अंडे खाने से ही फायदा होगा.

Share:

Next Post

केरल में PM मोदी के साथ विपक्ष के साथ लंच पर केरल में छिड़ी 'जंग'

Mon Feb 12 , 2024
कन्नूर (केरल) (Kannur (Kerala).)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ दोपहर का भोजन करने के लिए केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) (CPI(M)) की आलोचना का शिकार होने के एक दिन बाद, यूडीएफ सांसद एन के प्रेमचंद्रन को रविवार को राज्य में कांग्रेस नेतृत्व से समर्थन मिला. केरल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख […]