बड़ी खबर

दाऊद की बहन हसीना पारकर के घर ED का छापा, मुंबई में D कंपनी के कई ठिकानों पर छापेमारी


मुंबई: अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की बहन हसीना पारकर (Hasina Parkers) के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने छापा पारा. इसके अलावा ED ने दाऊद कंपनी के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की है. अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में मामला दर्ज किया है. इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई और आसपास के इलाकों में तलाशी ले रहा है.

प्रवर्तन निदेशालय का मुंबई में डी कंपनी के कई ठिकानों की छान बीन चल रही है. इसके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसी ऐसे कई नेता जिनके तार डी कंपनी से जुड़े हुए हैं उनके प्रॉपर्टी और पैसे ट्रांसेक्शन संबंधित जांच कर रही है. ये पिछले मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े हैं जिसमें गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगी शामिल हैं. एक संपत्ति सौदा है जो जांच के दायरे में है.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्तियों की अवैध खरीद-फरोख्त और हवाला के जरिये लेन-देन से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले के मामले की जांच के तहत मुंबई में मंगलवार को कई स्थानों पर छापा मारा. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.


महाराष्ट्र की राजधानी में लगभग 10 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है. यह कार्रवाई धन शोधन निवारण कानून (PMLA) के अंतर्गत की जा रही है. उन्होंने बताया कि ED को स्वतंत्र रूप से प्राप्त कुछ खुफिया जानकारी और वर्ष 1993 में मुंबई में हुए बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम के विरुद्ध राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि अवैध खरीद-फरोख्त से जुड़े कुछ नेता भी एजेंसी के रडार पर हैं.

दाऊद इब्राहिम आज भी पुलिस की गिरफ्त से दूर
बता दें कि मुंबई ब्लास्ट के दौरान दाऊद इब्राहिम के अलावा, छोटा शकील,सलीम गाजी , टाइगर मेनन और उसके परिवार के लोग भी शामिल थे. उस हमले में करीब 250 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 600 से अधिक लोग घायल हुए थे. मुंबई सीरियल ब्लास्ट दाऊद इब्राहिम के इशारों पर अंजाम दिया गया था.

कई करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ था. धमाके से पहले जिन लोगों को चुना गया था, उन्हें ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भेज दिया गया था. इस ब्लास में शामिल अबू सलेम और फारुख टकला जैसे लोगों को पकड़ा जा चुका है. वहीं, इन धमाकों का सबसे बड़ा मास्टर माइंड दाऊद इब्राहिम आज भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

Share:

Next Post

33 दिन बाद हो रहा शनि का उदय, इन 4 राशि वालों के लिए होगा शुभ, खूब बरसेगा पैसा

Tue Feb 15 , 2022
नई दिल्‍ली. ज्‍योतिष में सबसे अहम माने गए ग्रह शनि की स्थिति में मामूली परिवर्तन भी जिंदगी पर बड़ा असर डालता है. बीती 22 जनवरी 2022 से शनि ग्रह अपनी ही राशि मकर (Capricorn) में अस्‍त हैं, जिसके कारण सभी राशियों के जातकों को अच्‍छे-बुरे फल मिल रहे हैं. शनि(saturn) के अस्‍त रहने के कारण […]