बड़ी खबर

शिवसेना के मंत्री अनिल परब के घर और कार्यालय पर ईडी का छापा


मुंबई । सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (MVA) को एक और करारा झटका देते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार तड़के शिवसेना नेता (Shiv Sena Leader) और परिवहन मंत्री (Transport Minister) अनिल डी. परब (Anil D. Parab) और उनके सहयोगियों (His Colleagues) के घरों और कार्यालयों पर (On Houses and Offices) छापेमारी की (Raids) ।


ईडी की टीमें परब के सरकारी बंगले समेत मुंबई, रत्नागिरी, पुणे में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर पहुंचीं और तलाशी ली। ईडी ने अनिल परब के खिलाफ मनी लान्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया हुआ है जिसके तहत उनके कई ठिकानों पर कार्रवाई की गई।

परब ‘महा विकास अघाड़ी’ सरकार के दूसरे ऐसे मंत्री है जो केंद्रीय जांच एजेंसियों के जांच के घेरे में आए हैं। इससे पहले फरवरी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ भी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। वह इस समय जेल में है।

ईडी के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान कथित तौर पर कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य जरूरी दस्तावेज बरामद किए हैं।

Share:

Next Post

आपके साथ भी होती है रात में ऐसी समस्‍या? बिगड़े राहु का है संकेत, तुरंत करें ये उपाय

Thu May 26 , 2022
डेस्क: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह का हमारे जीवन के किसी न किसी पहलू से संबंध होता है. ऐसे में कुंडली में उस ग्रह की शुभ-अशुभ स्थिति जीवन के संबंधित क्षेत्र को प्रभावित करती है. इसलिए जो भी ग्रह अशुभ हो उसकी शांति का उपाय कर लेना चाहिए, ताकि उस ग्रह के कारण मिलने […]