बड़ी खबर

हीरो मोटोकॉर्प के सीएमडी व चेयरमैन पवन मुंजाल की तीन अचल संपत्तियां जब्त कीं ईडी ने


नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को हीरो मोटो कॉर्प (Hero MotoCorp) के सीएमडी और चेयरमैन (CMD and Chairman) पवन मुंजाल (Pawan Munjal) की दिल्ली में स्थित 24.95 करोड़ रुपये की (Located in Delhi worth Rs. 24.95 Crore) तीन अचल संपत्तियां (Three Immovable Properties) जब्त कीं (Seized) । ईडी ने कहा कि मुंजाल की तीन संपत्तियां धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत कुर्क की गईं। [relpoost]

ईडी की जांच में पाया गया कि मुंजाल ने अन्य व्यक्तियों के नाम पर “विदेशी मुद्रा या विदेशी मुद्रा” जारी की और उसके बाद उसका उपयोग विदेश में अपने निजी खर्च के लिए किया। ईडी ने कहा, “एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा विभिन्न कर्मचारियों के नाम पर अधिकृत डीलरों से विदेशी मुद्रा निकाली गई और उसके बाद मुंजाल के रिलेशनशिप मैनेजर को सौंप दी गई।” इसमें कहा गया है कि रिलेशनशिप मैनेजर अपनी निजी या व्यावसायिक यात्राओं के दौरान मुंजाल के निजी खर्च के लिए गुप्त रूप से ऐसी विदेशी मुद्रा या नकद या कार्ड में ले जाता था।

ईडी ने कहा, “उदारीकृत प्रेषण योजना के तहत प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर की सीमा को खत्म करने के लिए यह तरीका अपनाया गया था।” ईडी ने इससे पहले 1 अगस्त को मुंजाल और संबंधित संस्थाओं या व्यक्तियों के संबंध में तलाशी अभियान चलाया था और डिजिटल साक्ष्य और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ 25 करोड़ रुपये की कीमती चीजें जब्त की थीं। ईडी ने कहा, “जब्ती और कुर्की की कुल कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये है।”

ईडी का मामला अवैध रूप से भारत से विदेशी मुद्रा या मुद्रा ले जाने के लिए मुंजाल और अन्य के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा दायर आरोप पत्र के आधार पर है। आरोप पत्र में आरोप लगाया गया है कि 54 करोड़ रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा या विदेशी मुद्रा को अवैध रूप से भारत से बाहर ले जाया गया।

Share:

Next Post

दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश से वायु प्रदूषण से मिली काफी राहत

Fri Nov 10 , 2023
नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में (In Many Parts of Delhi-NCR) बारिश (Rain) से वायु प्रदूषण से (From Air Pollution) काफी राहत मिली (Brought Considerable Relief) । कई निगरानी स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ और ‘अच्छी’ श्रेणियों में पहुंच गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के […]