मनोरंजन

Yami Gautam को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भेजा समन, अगले हफ्ते होगी पेश

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा है. एक्ट्रेस को ईडी ने ये समन फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (Foreign Exchange Management Act) का उल्लंघन करने के मामले में पूछताछ के लिए भेजा है. एक्ट्रेस को ये दूसरा समन जारी किया गया है. इस मामले का जांच मुंबई में ईडी के जोन 2 द्वारा की जा रही है. इससे पहले पिछले साल यामी को समन भेजा था, लेकिन एक्ट्रेस कोविड महामारी की वजह से नहीं जा पाई थीं.

जानकारी के मुताबिक, यामी गौतम (Yami Gautam) को ईडी द्वारा अगले हफ्ते 7 जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया है. दरअसल, यामी के निजी बैंक खाते में विदेशी मुद्रा लेनदेन शामिल है, जिसके बारे में कथित तौर पर उन्होंने अधिकारियों को सूचित नहीं किया था. कुछ ट्रांसजेक्शन सामने आने के बाद वह जांच के दायरे में आ गई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला 1.5 करोड़ रुपयों का है.


पिछले महीने ही यामी ने डायरेक्टर आदित्य धर से हिमाचल प्रदेश में बेहद सादगी से शादी की है. एक्ट्रेस ने अचानक सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी थी. शादी के बाद यामी ने कई सारी फोटोज शेयर की जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं.

यामी गौतम को ब्यूटी प्रोडेक्ट के एड फेयर एंड लवली से फेम मिला था. यही से उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों की राह को चुना. वह फिल्म ‘उरी’, ‘काबिल’, ‘सनम रे’, ‘गिन्नी वेड्स सनी’, ‘विक्की डोनर’, ‘बाला’, ‘बदलापुर’, ‘टोटल सियापा’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘भूत पुलिस’,’दसवी’, ‘अ थर्सडे’ में नजर आने वाली हैं. इन फिल्मों में वह अर्जुन कपूर, सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस, अभिषेक बच्चन और निरमत कौर जैसे कलाकारों के साथ नजर आएंगीं.

Share:

Next Post

वैक्सीनेशन में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए टीका लगवाने वालों को मिला ओटीपी

Fri Jul 2 , 2021
कल कई केन्द्रों पर ओटीपी नंबर नहीं मिलने पर होती रही देरी इन्दौर।वैक्सीनेशन (vaccination) करवाने वालों को अब उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर (mobile number) पर आया ओटीपी (otp) नंबर देना होगा, उसके बाद ही उन्हें टीका लगेगा। सरकार ने वैक्सीनेशन (vaccination) में फर्जीवाड़ा (fraud) रोकने के लिए कल से यह व्यवस्था शुरू की है। […]