बड़ी खबर

अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत की राह में ED आज खड़ी करेगी नई मुश्किल, चार्जशीट में APP को भी बनाएगी आरोपी

 

नई दिल्ली. दिल्ली के शराब घोटाले (Alcohol scandals) में आज बड़ा दिन है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज ट्रायल कोर्ट (Trial Court) में आबकारी नीति मामले में अपनी चार्जशीट (charge sheet) दाखिल करने की तैयारी में है. ईडी की चार्जशीट को लेकर नया खुलासा हुआ है.


सूत्रों का कहना है कि इस चार्जशीट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को मुख्य साजिशकर्ता बताया है. इसके साथ ही AAP को भी आरोपी बनाया गया है. वहीं, केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है. जबकि दूसरी आरोपी के कविता की जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.

जानकारी के मुताबिक, ED अपनी चार्जशीट में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाएगी. इतिहास में पहली बार भ्रष्टाचार के किसी मामले में किसी एजेंसी द्वारा दायर चार्जशीट में किसी राष्ट्रीय पार्टी को आरोपी बनाया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद ईडी ट्रायल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. अगर सुनवाई दिनभर चलती रही तो फिर चार्जशीट शनिवार को दाखिल कर दी जाएगी

Share:

Next Post

अब मणिशंकर अय्यर बोले, 'पाकिस्तान को इज्जत दे भारत, उनके पास परमाणु बम हैं'

Fri May 10 , 2024
नई दिल्ली. विरासत टैक्स (Inheritance Tax) और भारतीयों को लेकर रंगभेदी (Apartheid) टिप्पणी करने वाले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के बाद अब कांग्रेस (Congress) के एक और नेता का बयान सामने आया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) ने पाकिस्तान (Pakistan) को लेकर एक विवादित […]