बड़ी खबर

जेल में अब्‍बास अंसारी से गुपचुप मुलाकातें करती गिरफ्तार हुई निखत बानों की अब ED करेगी जांच

चित्रकूट (Chitrakoot)। बाहुबली मुख्‍तार अंसारी (Bahubali Mukhtar Ansari) की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो अंसारी (Wife Nikhat Bano Ansari) की जेल में हुई गिरफ्तारी के मामले में भ्रष्टाचार की धारा लगने से ईडी भी इसकी तफ्तीश करेगी। ईडी ने एसपी को पत्र भेजकर रिकार्ड तलब किया है। पुलिस ने एफआईआर कॉपी के साथ कुछ अन्य कागजात ईडी को उपलब्ध करा दिए हैं। माना जा रहा है कि ईडी की टीम जल्द ही तफ्तीश के लिए आ सकती है। निलंबित जेल अफसरों और वार्डरों से पूछताछ भी कर सकती है।

जिला कारागार रगौली (Prison Ragout) में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी से उनकी पत्नी निखत बानों की बिना इंट्री मुलाकात कराने में शामिल रहे जेल अफसरों व कर्मियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मुकदमा दर्ज होने के साथ आठ लोगों को निलंबित किया जा चुका है। सीओ सिटी दो बार पूछताछ कर चुके है। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम भी तफ्तीश करेगी। सूत्रों की मानें तो निखत बानो पति से रोज मुलाकात कराने के लिए उपहार, पैसे का प्रलोभन देती रही है। इसका जिक्र मुकदमे में भी है। बताते हैं कि कुछ जेल अधिकारियों व कर्मियों ने हाल ही में नई लग्जरी गाड़ियां खरीदीं। इनमें एक ने लग्जरी गाड़ी मऊ के किसी शोरूम से उठाई है। माना जा रहा है कि इन लग्जरी गाडियों में विधायक अब्बास अंसारी ने फंडिंग की है। इसकी छानबीन (investigation) के लिए ईडी ने पुलिस को पत्र भेजकर रिपोर्ट तलब की है।


एसपी, सीओ समेत चौकी प्रभारी पुरस्कृत
विधायक अब्बास अंसारी से बिना इंट्री मुलाकात करने के मामले में जेल के भीतर पत्नी निखत बानो अंसारी को गिरफ्तार करने के मामले में एसपी बृंदा शुक्ला, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, सीओ एलआईयू अनुज मिश्र व चौकी प्रभारी जिला कारागार श्यामदेव सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर डीजीपी डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने पुरस्कृत किया है। सभी को लखनऊ बुलाया गया था। मंगलवार दोपहर डीजीपी ने सभी को प्रशस्ति पत्र दिया।

एक्सपर्ट टीम ने सीसीटीवी का डीवीआर कब्जे में लिया
जिला कारागार में विधायक अब्बास अंसारी से पत्नी निखत बानो अंसारी की मुलाकात का सिलसिला कब से शुरू हुआ। विधायक के यहां जेल में शिफ्ट होने के बाद कौन-कौन लोग मिलने आए, सारा ब्योरा खंगाला जा रहा है। प्रयागराज व बांदा से आई एक्सपर्ट टीम ने सोमवार देर रात से ही डेरा डाल दिया है। टीम ने मंगलवार सुबह जेल पहुंचकर सीसीटीवी के डीवीआर को कब्जे में लिया है। निखत बानो बैंक कालोनी विकास नगर कपसेठी स्थित प्रह्लाद साहू के मकान में दो जनवरी से किराए पर रह रही थी। इस मकान को सोमवार देर शाम सील कर दिया गया। डीएम व एसपी ने निखत बानो की गिरफ्तारी के साथ ही जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे का डाटा, मुलाकाती रजिस्टर समेत अन्य अभिलेख सील कर दिए थे। बांदा व प्रयागराज से आई एक्सपर्ट की टीम सोमवार सुबह ही जिला कारागार पहुंच गई। टीम ने सीसीटीवी का डीवीआर कब्जे में ली। शाम को स्थानीय सर्विलांस टीम ने कपसेठी स्थित विकास नगर जाने वाली गली में एक कारोबारी के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे का भी रिकार्ड लिया है।

भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट लखनऊ में चलेगा केस
जेल के भीतर निखत बानो अंसारी की गिरफ्तारी के बाद दर्ज केस की सुनवाई भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट लखनऊ में होगी। क्योंकि कोर्ट मुख्यालय चित्रकूट में नहीं है। मुकदमे में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 8 और 13 लगी है। संयुक्त निदेशक अभियोजन ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार संबंधी मामलों की एक ही कोर्ट लखनऊ में है। यहां से इस मामले में रिपोर्ट और अभिलेख भेज दिए गए हैं।

मकान में रहते थे आठ से दस लोग
कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि करीब आठ से दस लोग मकान में अक्सर रहते थे। इन लोगों को दिन भर चार पहिया वाहनों से आना-जाना बना रहता था। महिला खुद को नौकरीपेशा वाली बताया करती थी। उसके साथ डेढ़ साल का एक बच्चा भी था, जिसकी देखरेख एक अन्य महिला करती थी। यह महिला बच्चे को लेकर घर पर ही रहती थी। मकान तक पहुंचने के लिए दो रास्ते है। सूत्रों की मानें तो पुलिस अब यहां आने-जाने वालों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज का खंगाल रही है। इससे वाहनों का पता लगाने का प्रयास चल रहा है।

पुलिस का लगा सख्त पहरा
निखत बानो अंसारी की गिरफ्तारी के बाद सभी जांच एजेंसियों की नजरें जेल से लेकर बैंक कॉलोनी विकास नगर कपसेठी तक टिकी हुई है। यही वजह है कि पुलिस ने कई जगह पहरा लगाया है। किराए के मकान के आसपास आने-जाने वालों पर नजरें रखी जा रही हैं। जिस कारोबारी के यहां सीसीटीवी कैमरे का डाटा लिया गया है, उसके यहां भी सोमवार शाम से पुलिस तैनात कर दी गई है। कारोबारी को स्पष्ट तौर पर हिदायत दी गई थी कि कैमरों के डाटा से कोई छेड़छाड़ न करे।

कई गाड़ियों से आती-जाती थी निखत बानो
विकास नगर स्थित प्रह्लाद साहू के पूरे मकान को निखत बानो ने किराए पर लिया था। मकान में एक तरफ वाहन खड़े होने के लिए बड़ा गेट है, जबकि दूसरा गेट मकान के भीतर आने-जाने का है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि निखत बानो का चेहरा अच्छी तरह से उन लोगों ने नहीं देखा है। वह नकाब बांधकर घर से निकलकर सीधे गाड़ी में बैठ जाती थी। गाड़ी मकान के गेट पर खड़ी होती थी। वह रोजाना दोपहर के समय चार से पांच घंटे के लिए जाती रही। दिन में यहां अलग-अलग कई गाड़ियां आती-जाती रहीं।

 

Share:

Next Post

कोयंबटूर सिलेंडर ब्लास्ट मामला : एनआईए ने तमिलनाडु-केरल और कर्नाटक में 60 जगहों में की छापेमारी

Wed Feb 15 , 2023
चेन्नई (Chennai) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को कोयंबटूर सिलेंडर ब्लास्ट मामले (coimbatore cylinder blast case) में दक्षिण भारत के तीन राज्य- तमिलनाडु (Tamil Nadu), केरल (Kerala) और कर्नाटक (Karnataka) की 60 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी (raid) की। बताया गया है कि एजेंसी ने यह छापा आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध रखने वाले […]