देश

एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर नहीं मिलने से पैदल चले बुजुर्ग की मौत

मुंबई (Mumbai)। मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर व्हीलचेयर (wheelchair) की कमी की कीमत एक 82 वर्षीय बुजुर्ग को अपनी जिंदगी गंवा कर चुकानी पड़ी. दरअसल, ये बुजुर्ग अपने पत्‍नी के साथ न्‍यूयार्क से आने वाली फ्लाइट एआई-116 से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे. मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बुजुर्ग दंपति ने एयर इंडिया स्‍टाफ से व्हीलचेयर की मांग की.

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, चूंकि इस फ्लाइट से मुंबई पहुंचे 32 यात्रियों ने व्हीलचेयर के लिए रिक्‍वेस्‍ट की थी और मौके पर सिर्फ 15 व्हीलचेयर चेयर उपलब्‍ध थी, लिहाजा सभी यात्रियों को उनकी मांग के अनुसार व्हीलचेयर नहीं दी जा सकी. इस बुजुर्ग दंपति को एक व्हीलचेयर मिली, जिसमें बुजुर्ग की पत्‍नी बैठ गई.



करीब 1.5 किमी चलना पड़ा पैदल
एयरलाइंस स्‍टाफ ने दूसरी व्हीलचेयर के इंतजाम होने तक इंतजार करने के लिए कहा, जिस पर बुजुर्ग पैदल चलने की बात कह आगे बढ़ गए. बुजुर्ग को एयरोब्रिज से इमीग्रेशन एरिया तक पहुंचने के लिए करीब 1.5 किमी पैदल चलना पड़ा. इमीग्रेशन एरिया तक पहुंचते-पहुंचते उनकी हालत बिगड़ने लगी.

नानावती हॉस्पिटल ने मृत घोषित किया
कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले बुजुर्ग बेहोश होकर वहीं गिर पड़े. जिसके बाद, मौके पर मौजूद इमीग्रेशन अधिकारियों ने एयरपोर्ट डॉक्‍टर को इसकी सूचना दी. एयरपोर्ट डॉक्‍टर के पहुंचने के बाद बुजुर्ग को नानावती हॉस्पिटल के लिए रवाना कर दिया गया, जहां डॉक्‍टर्स ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया.

टर्मिनल में व्हीलचेयर की कमी
एयर इंडिया के एक वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, 12 फरवरी को न्‍यूयार्क से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने वाली फ्लाइट AI-116 अपने निर्धारित समय से करीब 2.45 घंटे की देरी से थी. यह फ्लाइट रात में करीब 2:10 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थी. चूंकि, उस समय एक साथ कई फ्लाइट एक साथ एयरपोर्ट पहुंच गई थी. सभी फ्लाइट्स में व्हीलचेयर की भारी मांग थी, लिहाजा टर्मिनल में व्हीलचेयर की कमी हो गई थी. बावजूद इसके, बुजुर्ग दंपति को इंतजार करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्‍होंने अपनी इच्‍छा से पैदल चलने की बात कही थी. वहीं एयर इंडिया बुजुर्ग की मृत्‍यु की घटना को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया है.

Share:

Next Post

इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जताई बर्फबारी की आशंका

Sat Feb 17 , 2024
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, 17 से 22 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) और 19 से 22 फरवरी 2024 के दौरान उत्तर पश्चिम भारत (पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश) के आसपास के मैदानी इलाकों में भारी वर्षा और बर्फबारी (heavy rain and […]