बड़ी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस भेजा चुनाव आयोग ने


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) को चुनाव आयोग (Election Commission) ने नोटिस भेजा (Sent Notice) । चुनाव आयोग (इसीआई) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कथित एमसीसी उल्लंघनों का संज्ञान लेते हुए नोटिस भेज दिया। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने धर्म, जाति, समुदाय या भाषा के आधार पर नफरत और विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया था।


इसीआई ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 को लागू किया और पार्टी अध्यक्षों को जिम्मेदार ठहराया। पहले कदम के रूप में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी के खिलाफ एमसीसी उल्लंघनों के आरोपों का भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ आदान-प्रदान किया गया। इसीआई ने 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा है।

इसीआई ने कहा है कि राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों, विशेषकर स्टार प्रचारकों के आचरण की प्राथमिक और बढ़ती जिम्मेदारी लेनी होगी। इसीआई का कहना है कि उच्च पदों पर बैठे लोगों के प्रचार भाषणों के अधिक गंभीर परिणाम होते हैं।

Share:

Next Post

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर रोक लगा दी झारखंड हाईकोर्ट ने

Thu Apr 25 , 2024
रांची । झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ (Against Congress Leader Rahul Gandhi) एमपी-एमएलए कोर्ट में (In MP-MLA Court) चल रही कार्यवाही पर (Proceedings going on) रोक लगा दी (Staied) । इससे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चाईबासा के एमपी-एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ चल रहे मानहानि केस में […]