बड़ी खबर राजनीति

बिहार में चुनावी हलचलः राहुल गांधी ने की वर्चुअल मीटिंग


नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच बिहार में राजनीतिक हलचल भी बढ़ने लगी है। भारतीय जनता पार्टी काफी वक्त पहले ही अपना चुनावी अभियान शुरू कर चुकी है, इस बीच गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी एक्टिव नज़र आए। राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार यूनिट के नेताओं से बात की। इस दौरान बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, अन्य पदाधिकारी, केंद्रीय टीम के कुछ नेता और प्रभारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान बिहार की मौजूदा स्थिति, बाढ़-कोरोना का असर और राजनीतिक हालातों पर मंथन हुआ। बता दें कि कुछ दिन पहले ही सोनिया गांधी ने पार्टी के सभी राज्यसभा सांसदों से इस तरह की चर्चा की थी। इसके अलावा बिहार महागठबंधन के कुछ नेता भी बीते दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिले थे।
बिहार में कोरोना वायरस महामारी और बाढ़ के कारण स्थिति भयावह है, यही कारण है कि कई राजनीतिक दलों ने चुनाव को टालने तक की मांग कर दी है। राजद नेता नीतीश कुमार, एलजेपी नेता चिराग पासवान समेत अन्य कई पार्टियों के नेताओं की ओर से चुनाव टालने की मांग की गई है।

 

Share:

Next Post

कश्मीर मसले पर पाकिस्तान ने दी सऊदी अरब को धमकी

Thu Aug 6 , 2020
इस्‍लामाबाद। चीन और तुर्की के इशारे पर नाच रहे पाकिस्‍तान ने कश्‍मीर को लेकर अब अपने पुराने ‘मित्र’ सऊदी अरब को बड़ी धमकी दे डाली है। पाकिस्‍तान की नापाक साजिश में साथ नहीं देने पर कुंठा में आए पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सऊदी अरब के नेतृत्‍व वाले ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्‍लामिक कंट्रीज को […]